नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म का मामला

0
129

 

अवधनामा संवाददाता

 
पाली एसओ निलम्बित, पूरा थाना लाइन हाजिर
डीआईजी झांसी के हाथ सौंपी गयी जांच की कमान
एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशान्त कुमार का बयान
जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त होगी कार्यवाही
 

ललितपुर। सामुहिक दुष्कर्म से पीडि़त नाबालिग किशोरी से थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक द्वारा किये गये बलात्कार का मामला लखनऊ तक जा पहुंचा है। पूरे घटनाक्रम को लेकर जहां राजनैतिक दल सरकार पर हमलावर हो गये हैं। वहीं एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशान्त कुमार के निर्देश पर डीआईजी झांसी परिक्षेत्र ने नामजद प्रभारी निरीक्षक तिलकधारी सरोज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया है। सामुहिक दुष्कर्म के बाद प्रभारी निरीक्षक ने पीडि़ता से दुष्कर्म किया, इस मामले पर राष्ट्रीय स्तर के राजनैतिक दलों की भी तीखी प्रतिक्रियायें आ रहीं है। मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए ऐडी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है। क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री सात मई को झांसी व आठ मई को ललितपुर आ रहे हैं। कयास लगाये जा रहे हैं कि हाईप्रोफाइल हो चुके इस मामले में बड़े अधिकारियों पर भी कार्यवाही भी देखने को मिल सकती है।

गौरतलब है कि पाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने एसपी निखिल पाठक के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुये उसकी पुत्री के साथ चार लोगों द्वारा लगातार सामुहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पीडि़त महिला ने मामले में दुष्कर्म पीडि़ता की मौसी गुलाबबाई पर षडय़ंत्र में शामिल होकर थाना पाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक तिलकधारी सरोज द्वारा जांच के नाम पर उसकी नाबालिग पुत्री से कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पूरे घटनाक्रम में एसपी के आदेश पर पुलिस ने चन्दन, राजभान, हरीशंकर, महेन्द्र चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक पाली तिलकधारी सरोज व गुलाबबाई अहिरवार के खिलाफ धारा 363, 376, 376-बी, 120-बी व लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3, लैंगिग अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3(2)(व्ही.) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
बुधवार को पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने की बात पुलिस विभाग द्वारा कही गयी है। दुष्कर्म के मामले में एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशान्त कुमार ने लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया कि ललितपुर के पाली थाने में तैनात पुलिस कर्मी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुये सामुहिक दुष्कर्म व षडय़ंत्र में शामिल पांच लोगों के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस कर्मी पर भी मुकद्दमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि डीआईजी झांसी जोगेन्द्र कुमार को पूरे मामले की जांच सौंपी गयी है। इसके अलावा जांच पूरी होने तक डीआईजी को मौके पर कैम्प करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही आरोपित प्रभारी निरीक्षक को निलम्बित कर दिया गया है साथ ही थाने के सभी कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। डीआईजी के निर्देश पर झांसी एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर हर गतिविधि व पीडि़ता से भी मिले।

थाना पाली के यह पुलिस कर्मी हुये लाइन हाजिर
थाना पाली में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक तिलकधारी सरोज द्वारा सामुहिक दुष्कर्म पीडि़त नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने के मामले में डीआईजी झांसी ने प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इसके अलावा उप निरीक्षक राजवीर सिंह, उप निरीक्षक रामरतन लाल, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, उप निरीक्षक दीपक कुमार डागुर (प्रशिक्षणाधीन) को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इनको मिली थाना पाली में तैनाती
प्रभारी निरीक्षक तिलकधारी सरोज के निलम्बित होने के साथ ही थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों के लाइन हाजिर होने के बाद अब एसपी निखिल पाठक ने थाना जखौरा में तैनात निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को थाना पाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। वहीं प्रभारी चौकी कस्बा तालबेहट में तैनात उप निरीक्षक गोविन्द सक्सेना व महरौनी में तैनात महिला उप निरीक्षक सुश्री पारूल सिंह व उप निरीक्षक सुभाषचंद्र को थाना पाली में नियुक्त किया गया है।

एनएसए के तहत होगी दोषियों पर कार्यवाही : बृजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पाली में एसओ द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दिये बयान में कहा है कि पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए वह इस मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलायेंगे। दोषियों पर एनएसए भी लगाया जायेगा। साथ ही उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। यह भी कहा कि ऐसी कार्यवाही की जायेगी जो दोषियों की सात पुस्तों तक याद रखी जाये।

कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल भी पहुंचा पाली
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर थाना पाली में दुष्कर्म के मामले में एक प्रतिनिधि मण्डल पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में पीडि़त के परिजनों से मिला। उन्होंने पीडि़ता के परिवार से सांत्वना व्यक्त करते हुये हर संभव मदद किये जाने एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे ललितपुर
पाली में दुष्कर्म पीडि़त नाबालिग से एसओ द्वारा दुष्कर्म किये जाने के मामले में पीडि़ता व उसके परिजनों से मुलाकात करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शाम करीब साढ़े पांच बजे ललितपुर पहुंचे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में पीडि़ता से मुलाकात करने पहुंचे, जहां सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद रखी गयी। उन्होंने पीडि़ता के समुचित उपचार, दोषियों पर सख्त कार्यवाही व पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग सरकार से की।

मीडिया को अस्पताल के बाहर ही रोका
दुष्कर्म मामले में जिला अस्पताल पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कवरेज करने जा रहे पत्रकारों को भी पुलिस ने बाहर ही रोक दिया। पुलिस द्वारा मीडिया को बाहर रोके जाने पर लोगों में भी आक्रोश दिखा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here