मंत्री ने महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की समीक्षा की

0
581

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : कल राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मंत्री ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से खुलवाया जाए तथा वीडियो कॉल के माध्यम से नियमित रूप से इसको चेक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं यथा पेयजल ,पंखा, शौचालय एवं बैठने की व्यवस्था रखी जाए। लाभार्थियों को नियमित रूप से समयबद्ध ढंग से पुष्टाहार वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित लाभार्थियों / गरीब व्यक्तियों तक पुष्टाहार जाना चाहिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि सभी शहरी 188 केंद्रों पर रोस्टर लगाकर पर्यवेक्षण अधिकारियों की मौजूदगी में पुष्टाहार वितरण कराया जाए। वितरण सही ढंग से नहीं किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के आंगनवाड़ी केंद्रों को विशेष तौर पर चेक कर लिया जाए। कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में ही संचालित किया जाए। आंगनवाड़ी केंद्रों को जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लेकर वहां की व्यवस्थाएं देखी जाए । उन्होंने कहा कि जर्जर आंगनवाड़ी भवनों की मरम्मत कराई जाए।

महिला कल्याण/ प्रोबेशन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन के लाभार्थियों के बच्चों को बाल सेवा योजना से जोड़ने का कार्य किया जाए । बाल सेवा योजना एवं विधवा पेंशन के लाभार्थियों को नियमित रूप से धनराशि अंतरित की जाए। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना की भी समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए ।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव , बीजेपी जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता , जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here