भाजपा नेता के घर पहुंचे राज्यमंत्री ने दी मुबारकबाद

0
70

Minister of State who reached the house of BJP leader congratulated

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी(Barabanki)। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ( राज्यमंत्री स्तर) हीरा ठाकुर आज क़स्बा जैदपुर में भाजपा नेता अलीम राइन के घर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान भाजपा नेता को बक़रीद पर्व की मुबारकबाद दी।
क़स्बा जैदपुर में भाजपा नेता अलीम राइन के घर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर के पहुंचने की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। श्री हीरा ठाकुर के पहुंचने पर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया। जोरदार स्वागत के बाद भाजपा नेता अलीम राइन एवं मौजूद सभी लोगों को उन्होंने बक़रीद पर्व की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर उन्होंने पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की एवं एक एक कर सभी की समस्याओं को सुना। शिकायतें सुनने के बाद राज्यमंत्री हीरा ठाकुर ने दिलासा दिया कि जिन स्थानीय समस्याओं का निराकरण तत्काल रूप में संभव नही है, उनका लखनऊ पहुँचने पर हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछड़ो का दुख दर्द समझने में केवल भाजपा सरकार ही सछम है। अन्य दलों ने अब तक इस वर्ग के बेजा इस्तेमाल ही किया है। भाजपा की केन्द्र व यूपी की सरकार में ही इस वर्ग का उत्थान संभव है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय वासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here