सौ दिवस के काम गिनाने ललितपुर पहुंचीं राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

0
70

 

अवधनामा संवाददाता

 

पत्रकारों ने धरातल पर औचक निरीक्षण के लिए उठायी मांग

ललितपुर। जनपद में चल रहे विकास कार्यों से आमजन की बेरूखी अक्सर सामने आती रहती है। फिर चाहे आम रास्तों के गड्ढा युक्त होने की बात हो या फिर जमीनों पर अवैध कब्जों की, या फिर बात जनप्रतिनिधियों की विकास कार्यों में रूचि न लेने की हो। पत्रकारों ने बारी-बारी से सभी समस्याओं से ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के समक्ष रखा। हालांकि इन सभी प्रश्नों के जबाव देते हुये उन्होंने कहा कि क्या ललितपुर में सरकारी तंत्र काम ही नहीं कर रहा है? इस पर उन्होंने तत्काल अधिकारियों को सभी समस्याओं को नोटिस करते हुये इनके निस्तारण के लिए कहा।

पत्रकारवार्ता शुरू होते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा तीन पेज के दिये गये सौ दिवसों के विकास कार्यों की सूची राज्यमंत्री पढ़कर सुनाने लगी। तभी पत्रकारों ने उन्हें कार्य न गिनाते हुये धरातल पर क्या काम हुये हैं, इसकी जानकारी चाही। पत्रकारों ने प्रमुख समस्याओं में सदनशाह से सिद्धंन तक की गड्ढा युक्त सड़क, जिससे कि प्रतिदिन हजारों लोगों को मजबूरन गुजरना पड़ रहा है। साथ ही शहर के प्रमुख मार्ग घण्टाघर से लेकर नेहरू महाविद्यालय तक की सड़क खराब होने के साथ ही शहर में चरमराई विद्युत, पेयजल व्यवस्था की भी बात रखी। साथ ही जनपद में जमीनों पर दबंगों द्वारा हो रहे अवैध कब्जों पर भी पत्रकारों ने राज्यमंत्री को अवगत कराया। इन सभी समस्याओं पर राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि पूर्व की सरकारों में यह समस्यायें काफी थी, लेकिन भाजपा नेतृत्व वाली केन्द्र व प्रदेश सरकार में इन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। कहा कि जनपद में भूमाफियाओं पर भी सख्ती से कार्यवाही की जा रही है, जो कि आगे और भी तेज होगी। इसके अलावा उन्होंने सदनशाह से सिद्धंन रोड तक की सड़क का निरीक्षण करते हुये इसे जल्द से जल्द दुरुस्त कराये जाने की भी बात कही। साथ ही अन्य समस्याओं का भी निस्तारण करने की बात कही। इस दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना के अलावा अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here