राज्यमंत्री ने लिया विकास कार्यों का जायजा

0
46

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दयाशंकर मिश्र दयालु ने निरीक्षण भवन पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। उसके उपरान्त निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की। उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे जीवन में आयुर्वेद की अहम भूमिका है और हमें इसे अपनाना भी चाहिए। आयुर्वेद में बहुत लाभप्रद औषधि है। इसे हमें बढ़ावा देना चाहिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि स्ट्रीट वेण्डर के लिए स्थान को चिन्हित किया जाये, जिससे उनके रोजगार को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेण्डर के लिए चलायी जा रही योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये।
बैठक के दौरान सम्बन्धित समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here