अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग उ0प्र0 जसवंत सिंह सैनी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। तथा राष्ट्रीय पोषण माह स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बालक बालिका स्पर्धा में उत्तम आने वाले प्रत्येक विकासखंड के एक-एक बच्चे और आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
विकास भवन सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी द्वारा आंगनबाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा गया कि प्रत्येक क्षेत्र में चाहे अनुपूरक पोषाहार का वितरण हा,े बीएलओ का काम हो, विवाह का काम हो, पोषण के खात्मे का काम हो या कोरोना काल में भ्रमण का काम हो सभी काम हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बखूबी निभा रही हैं इनकी भूरी भूरी प्रशंसा की जाती है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बदौलत ही आज बच्चे स्वस्थ है। उन्हेाने अपेक्षा की कि आने वाले दिनों में हमारा जनपद पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहे।
नगर विधायक राजीव गुंबर द्वारा आंगनबाड़ियों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। और कहा गया कि हमारी आंगनवाड़ी बहने कुपोषण के खात्मे के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है। विधायक देवेंद्र निम द्वारा कहा गया कि हमारी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां विकास की नींव है इनके माध्यम से ही जनपद आज प्रगति कर रहा है।
पुरस्कार वितरण समारोह में आदरणीय राज्य मंत्री द्वारा 12 बच्चों को 12ः00 गाड़ी कार्यकत्रियों को तथा 12 अधिकारियों कर्मचारियों को उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया जनपद में कुपोषण के स्तर में कमी आई है पहले संभव अभियान जब शुरू हुआ था तब कुलसुम बच्चे हमारे 4040 थे वर्तमान माह में पोषण स्वास्थ्य प्रबंधन के माध्यम से यह संख्या 2700 हो गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी ने अवगत कराया कि पोषण अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 3 माह संभव अभियान चलाया गया। जुलाई-अगस्त और सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया गया जिसमें शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रत्येक केंद्र पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया गया। संचालन को भारत सरकार के जन आंदोलन डैशबोर्ड पर फीडिंग की गई। फीडिंग के आधार पर सहारनपुर जनपद राज्य में द्वितीय स्थान पर है तथा अन्य क्रियाकलापों में भी जनपद में प्रगति की है। इन अभियानों के द्वारा हम सभी के सहयोग से प्रशासन के सहयोग से हमने सभी बच्चों का मापन किया है मूल्यांकन किया है सरकार ने सभी टूल्स दिए हैं। जनपद में संभव अभियान के तहत प्रगति की है और कुपोषित बच्चों के संख्या में कमी आई है।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार, बाल विकास योजना अधिकारी अनीता सोनकर, बाल विकास योजना अधिकारी अर्चना कुमारी बाल विकास अधिकारी सुनीता चौधरी संयोगिता यादव कुसुम लता इत्यादि उपस्थित रहे।