महोबा। राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राकेश कुमार राठौर ने जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के साथ टीवी अस्पताल, ट्रामा सेंटर , पुलिस भवन निर्माण, गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री नें सर्वप्रथम टीवी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायज लिया। इस अवसर पर उन्होंने पोषण पोटली योजना के अंतर्गत टीवी मरीजों को पोषण पोटली किट दी गई और टीवी मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित डॉक्टर को टीवी मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।इसी क्रम में ट्रामा सेंटर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया और कार्यदायी संस्था को निर्धारित तिथि पर काम पूरा करने तथा गुणवत्तापूर्ण सामग्री प्रयोग करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत पुलिस लाइन में बन रहे पुलिस भवन निर्माण का जायजा लिया तथा कार्य दायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि छोटी-छोटी कमियों को जल्द पूरा करके 31 मार्च तक बिल्डिंग को पुलिस विभाग को हैंडओवर किया जाए।इसके पश्चात् मंत्री नें विकासखंड कबरई की ग्राम पंचायत पचपहरा गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए निराश्रित गोवंशों के लिए हरा चारा, पानी, भूसा तथा पशुओं की जिओ टैगिंग, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने खंड विकास अधिकारी कबरई और पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गोवंशों की नियमित जांच की जाए तथा समय पर इलाज मुहैया कराया जाए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, डीडीओ पंकज यादव सहित समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Also read