राज्य मंत्री जसवंत सैनी, भाजपा प्रदेश मंत्री चन्द्रमोहन, मेयर संजीव वालिया आदि ने किया मेला गुघाल का उद्घाटन

0
145
  • मेला गुघाल गंगा-यमुनी संस्कृति का प्रतीक: जसवंत

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। प्रदेश के संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी का कहना है कि मेला गुघाल समानता, सद्भाव और हमारी गंगा-यमुनी संस्कृति का प्रतीक है। सैकड़ों वर्षाे से चला आ रहा ये मेला हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति से जोड़ते हुए हमें उसका दर्शन कराता है।

जसवंत सैनी यहां ऐतिहासिक मेला गुघाल का उद्घाटन करने के बाद उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सहारनपुर के लोगों को मेला गुघाल की बधाई देते हुए जनपद में सद्भाव बने रहने और समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी, भाजपा के प्रदेश मंत्री चन्द्रमोहन, मेयर संजीव वालिया, विधायक राजीव गुंबर, देवेंद्र निम ने रिबन काटकर मेले का उद्घाटन किया। जिला पंचायत चेयरमेन मांगेराम, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी विपिन ताड़ा, नगरायुक्त गजल भारद्वाज व सिटी मजिस्ट्रेट अनिरुद्ध सिंह, मेला अधिकारी राजेश यादव, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक नरेश सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, मेला चेयरमैन प्रदीप सिंह सहित अनेक पार्षद, अधिकारी व भाजपा नेता भी इस अवसर पर शामिल रहे।

समारोह को सम्बोधित करते भाजपा के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि मेले हमें भारतीयता का दर्शन कराते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को जानना है तो मेलों को जान लीजिए। ये मेले हमारी परम्पराओं और रोजगार से जुडे़ हैं। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि दो वर्ष कोरोना के कारण मेले का आयोजन नहीं हो सका, लेकिन इस वर्ष निगम ने पूरे उत्साह और श्रद्धा  के साथ मेले का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि जब निगम ने पहले वर्ष यानि 2018 में मेला कराया था तो मेले का ठेका केवल 30 लाख रुपये में उठा था वर्ष 2019 में एक करोड़ 61 लाख और इस वर्ष 2 करोड़ 6 लाख रुपये में ठेका छोड़ा गया है। उन्होंने सभी लोगों से मेले के आयोजन में सहयोग की अपील की। नगर विधायक राजीव गुंबर व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने मेला गुघाल की बधाई देते हुए लोगों से सभी कार्यक्रमों में शिरकत करने की अपील की। इसके अलावा विधायक देवेंद्र निम ने भी सम्बोधित किया।

इससे पूर्व नगरायुक्त गजल भारद्वाज, अपर मेलाधिकारी राजेश यादव, अपर नगरायुक्त सी के तिवारी, मेला चेयरमैन प्रदीप पंवार, वाइस चेयरमैन पार्षद संजय गर्ग, पार्षद मंसूर बदर, कंचन धवन, रेखा रोहिला, भूरा सिंह प्रजापति, पिंकी गुप्ता, ज्योति अग्रवाल, मानसिंह जैन, मनोज जैन, सलीम, गोपाल दास, नरेश रावत, कार्तिक, रमेंश छाबड़ा, उमेश शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, विपिन सिंघल, दिग्विजय चौहान व ललित कटारिया, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री रमा गुप्ता आदि ने अतिथियों को बुके भेंटकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में पार्षद, मोहर सिंह, रमन चौधरी, मुकेश गक्खड़, कलम सिंह, नेपाल सिंह, नंदकिशोर शर्मा, पूर्व पार्षद नूतन शर्मा, हेमंत अरोड़ा, सुरेन्द्र धवन, वर्षा चौपड़ा, एम आजाद अंसारी आदि मौजूद रहे। संचालन शीतल बिश्नोई ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here