राज्य मंत्री ने देव दीपावली स्थल का किया निरीक्षण व्यवस्था देख हुये प्रसन्न

0
174

अवधनामा संवाददाता

21000 दीपों से जग-मगाएगा सोमेश्वर घाट संगीत संध्या में बहेगी सुर ताल धारा

सोनभद्र/ चोपन। रविवार को सुबह राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सोनेश्वर महादेव घाट पर मोदी जी के मन की कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात सोमवार को होने वाले देव दीपावली आयोजन की तैयारियों का पुरे घाट पर भ्रमण कर जायजा लिया जहां मौके पर मौजूद चेयरमैन उस्मान अली एवं सोन सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव तिवारी से कार्यक्रम को लेकर चर्चा किये उन्होंने कहा कि चोपन सोननदी के तट पर स्थित सोनेश्वर महादेव घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए| बताते चलें कि देव दीपावली के पावन अवसर पर चोपन स्थित सोन नदी के तट पर अवस्थित सोमेश्वर महादेव घाट पर देव दीपावली को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। जहां रविवार को सोनेश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर सिंगार किया गया उसके पश्चात 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन हरे राम-हरे राम, राम-राम हरे-हरे, हरे-कृष्णा हरे-कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे का आयोजन किया गया। जिसका समापन सोमवार को सुबह 11 बजे होगा। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से नगर के मेधावी बच्चों द्वारा सोमेश्वर घाट पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसमें हर साल की भांति इस वर्ष भी बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर समाज में सुंदर संदेश देने का प्रयास किया जाएगा।इस बाबत सोन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी ने बताया कि काशी से आ रहे पांच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सर्वप्रथम सायं कालीन सोनभद्र महाराज का विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन किया जाएगा।तत्पश्चात काशी के तर्ज पर सोननद् की महाआरती होगी। तत्पश्चात संगीत संध्या का आयोजन किया गया है जहां वाराणसी सहित पूर्वांचल के प्रसिद्ध गायक संजय तिवारी पंकज तिवारी चाचा भतीजा एवं गायिका रिया राज की गीतों की प्रस्तुति होगी वहीं विषेश प्रस्तुति में कलाकार शुभावयरी श्रीवास्तव द्वारा शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, प्रदीप अग्रवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डंपू सिंह,राजेश अग्रहरी, डॉ सत्येंद्र आर्य,विकास चौबे, घनश्याम चौधरी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here