Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarquee राज्यमंत्री ने मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक

 राज्यमंत्री ने मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक

 

अवधनामा संवाददाता

राशन कार्ड बनाये जाने के लिए आए हुए प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय सीमा के अंदर जारी किए जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज :  राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उत्तर प्रदेश सतीश चन्द्र शर्मा ने गुरूवार को मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की।  मंत्री जी ने मण्डल के सभी जनपदों के अधिकारियों से राशन उठान के समय आने वाली कठिनाईयों एवं डोर स्टेप डिलीवरी के सम्बंध में जानकारी ली। अधिकारियों के द्वारा बताया कि छोटी गाड़ियों की और आवश्यकता है। कई जगहों पर बड़ी गाड़ियां नहीं जा पाती है, जिससे डोर स्टेप डिलीवरी में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।  मंत्री जी ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि छोटी गाड़ियों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जायेगी।  मंत्री ने अधिकारियों को जीपीएस प्रणाली का उपयोग करके राशन उठान की निगरानी रखे जाने को कहा है। मंत्री  ने अधिकारियों से कहा कि कोई गरीब एवं पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से छूटने न पाये, यह सुनिश्चित किया जाये। किसी भी जिले में राशन कार्ड बनाये जाने के लिए आए हुए प्रार्थना पत्रों को लम्बित न रखा जाये, निर्धारित समय सीमा के अंदर पात्र व्यक्ति को राशन कार्ड जारी किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थित में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।  मंत्री  ने घटतौली की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मण्डल के सभी जिलापूर्ति अधिकारियों एवं सप्लाई इंस्पेक्टरों को उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का लगातार निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आगे से यदि कहीं से भी घटतौली की शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।  मंत्री  ने स्वयं सहायता समूहों को आवंटित की गयी दुकानों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों के द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है, इसलिए हमें आगे भी और अधिक संख्या में इन समूहों को दुकानों का आवंटन किया जाना चाहिए।  मंत्री  ने खाद्यान्न वितरण की सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि लोगो को उचित दर दुकानों से खाद्यान्न का वितरण कब किया जायेगा, के बारे में पहले से जानकारी प्राप्त हो जाये।  मंत्री जी ने कहा कि राशन का निर्धारित समय में उठान कराकर कोटेदारों को समय से राशन उपलब्ध कराया जाये। मंत्री जी ने आगामी धान खरीद के सम्बंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। आगामी धान खरीद के समय धान क्रय केन्द्र एैसी जगह पर बनाये जाये, जो किसानों के लिए सुविधाजनक हो तथा केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए यह ध्यान रखा जाये कि कोई दलाल धान क्रय केन्द्रों के पास न आने पायें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि पिछली खरीद में यदि किसी किसान का कोई बकाया किसी कारण से शेष रह गया हो, तो उसका तत्काल भुगतान कर निस्तारण करने के लिए कहा है। इस अवसर पर सम्भागीय खाद्य नियंत्रक नरेन्द्र कुमार सहित मण्डल के सभी जिलों के जिलापूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular