रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार रवनीत सिंह का जिले में हुआ आगमन

0
64
सिद्धार्थनगर। रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार रवनीत सिंह के कर कमलों द्वारा सांसद  डुमरियागंज, जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़  विनय वर्मा तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में रविवार को सिद्धार्थनगर से चिल्हिया स्टेशन के मध्य समपार स० 58 पर रोड अंडरपास का भूमि पूजन कर शिलान्यास तथा बढ़नी रेलवे स्टेशन पर स्थित नवनिर्मित कोचिंग डिपो का लोकार्पण फलक अनावरण कर किया गया। जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0 द्वारा मा मंत्री जी को पुष्प देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह विट्टू ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र गोदी जी को भारतीय रेलवे में नई ऊर्जा से पुनर्जीवित कायाकल्प और नवीनीकृत करने के लिए ध्यान केंद्रित करने के लिए श्रेय दिया जाता है। उनके कार्यकाल के परिवर्तनकारी दशक ने भारतीय रेलवे में एक नई ऊर्जा जाग्रत की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के गतिशील नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश में बढ़ते रेल इफास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पिछले एक दशक में एक बड़ा परिवर्तन आया है। उत्तर प्रदेश में नई लाइनों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिये आवश्यकतानुसार बजट आवंटित किया जा रहा है। सरक्षा के दृष्टिगत्त ऑटोमेटिक सिगनलिग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। भारतीय रेलवे में अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आर.ओ.बी/आरयूबी का निर्माण कार्य के साथ ही स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं एवं यातायात सुविधाओं के विकास एवं विस्तार का कार्य चल रहा है। बढ़नी रेलवे स्टेशन पर स्थित संचालित ट्रेनों के रखरखाव व साफ-सफाई हेतु नवनिर्मित कोचिंग डिपो को तैयार किया गया है। इस नवनिर्मित कोचिग डिपों में वाशिंग पिट, ड्रेनेज सिस्टम, सॉकलाइन कवर्ड शेड, प्रशासनिक भवन, अनुरक्षण भवन आदि का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही 24 यूनिट स्टाफ क्वार्टर का भी निर्माण किया जा रहा है। जिससे बढ़नी स्टेशन पर ट्रेनों में साफ-सफाई, मरम्मत एवं अन्य तकनीकी कार्य के उपरात ट्रेनों का सुगमतापूर्वक संचालन किया जाएगा। मंत्री जी ने कहा कि चौरी चौरा एक्सप्रेस बलरामपुर सिद्धार्थनगर से ग्वालियर चलेगी गोरखपुर से जम्मू के लिए ट्रेन चलेगी लेकिन थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा इसके साथ ही सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर दूसरी तरफ बुकिंग खिड़की बनेगी। उन्होने बढ़नी स्टेशन पर कोचिंग डिपो के निर्माण पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों, इंजीनियरों एवं कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी।
सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने कहा कि मंत्री जी तीसरी बार सरकार बनने के बाद रेल राज्य मंत्री बनने के बाद 6 माह में सिद्धार्थनगर में पहली बार आये है। सांसद द्वारा चौरी चौरा एक्सप्रेस को बढ़नी से चलाने की मांग की गई। बलरामपुर ग्वालियर एक्स्प्रेस को सिद्धार्थनगर से चलाने की मांग की गई। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन से दोनों तरफ बुकिंग खिड़की की मांग की गई। इंटरसिटी गोमती नगर को चलाने की भी मांग की गई तथा इंटरसिटी को उसका में रुके इसकी भी मांग की गई।
इससे पूर्व मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने स्वागत सम्वोधन में कहा कि सिद्धार्थनगर-चिल्हिया स्टेशनों के मध्य समपार स० 58 पर रोड अण्डर ब्रिज के निर्माण होने के पश्चात भीमापार तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए सड़क यातायात सुलभ हो जायेगा। बढ़नी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित कोचिंग डिपो के निर्माण से ट्रेनों की साफ-सफाई एवं अनुरक्षण कार्य में तेजी आयेगी तथा यात्रियों को और भी बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।  भारत-नेपाल अतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित बढ़नी स्टेशन अतर्राष्ट्रीय पर्यटकों तथा नेपालवासियों को ट्रेन द्वारा एक विश्वसनीय यातायात का साधन उपलब्ध कराता है। यह मंडल पडोसी देश नेपाल की माल परिवहन की आवश्यकताओं की भी पूर्ति करता है।
इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थ नगर गोविंद माधव, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र मणि त्रिपाठी महामंत्री भाजपा दिलीप चतुर्वेदी,  पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाशंकर, एसडीएम नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा, शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह,  अपर मण्डल रेल प्रबन्धक / परिचालन विक्रम कुमार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इजीनियर वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर / समन्वय एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा० डीके वर्मा, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर / मुख्यालय ए. के. सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता एवं मीडियाकर्मी तथा रेलवे अधिकारी व कर्मचारीगण व बड़ी संख्या में स्थानीय जनसमूह उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here