अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
जल जीवन मिशन के अंतर्गत युद्ध स्तर पर कार्य करने के दिए निर्देश।
हमीरपुर : जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रभावी गति लाए जाने के उद्देश्य से आज जलशक्ति राज्यमंत्री, उ0 प्र0 रामकेश निषाद ने आज जनपद के हरौलीपुर ग्राम समूह पेयजल योजना सतही स्रोत के अंतर्गत कनौटा डांडा में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान मंत्री जी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि हरौलीपुर सतही ग्राम समूह पेयजल योजना से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सभी कार्यों को युद्ध स्तर पर समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए । उन्होंने कहा कि इन सभी ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत संपादित होने वाले कार्यों हेतु सभी कंपोनेंट पर एक साथ कार्य प्रारंभ किया जाए । इसकी अच्छे ढंग से मॉनिटरिंग कर संबंधित सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर पेयजल योजना के कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएं। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने में जो भी रोड छतिग्रस्त हो रही है उसको तत्काल दुरुस्त कराया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित सभी स्थलों पर पाइप लाइन बिछाने, घर घर कनेक्शन देने का कार्य एक साथ किया जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता ना बरती जाए । ज्ञात हो कि हरौलीपुर सतही ग्राम समूह पेयजल योजना के अंतर्गत 24 ग्राम पंचायते सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे, जिनको पाइप लाइन के माध्यम से टोटी से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकेगा । इसके सभी कार्य अक्टूबर से पहले पूरा करना है।
इस अवसर मा मंत्री जी ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड का चतुर्दिक विकास हो रहा है। कहा कि जल जीवन मिशन से बुन्देलखण्ड में खुशहाली आएगी । बुन्देलखण्ड के घर-घर में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु हर-घर-नल योजना का कार्य तीव्र गति से पूर्णता की ओर है। इस परियोजना के पूर्ण होते ही पूरे बुंदेलखंड में कहीं भी पेयजल की कोई भी समस्या नहीं होगी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अधिशासी अभियंता जल निगम संदेश तोमर सहित अन्य संबंधित अधिकारी ,कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।
Also read