Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeMarqueeराज्यमंत्री ने बसों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

राज्यमंत्री ने बसों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर और प्रयागराज के लिए शुरू हुई दो नई बसें

बांदा। सोमवार को चित्रकूट मंडल मुख्यालय के बांदा डिपो को उत्तर प्रदेश सरकार ने दो नई बसों की सौगात दी है। इन बसों को पूजा अर्चना के बाद  प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नरैनी विधायक ओम मणि वर्मा व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, एमएलसी श्री सेंगर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह मौजूद रहे।
नई बसों को रवाना करने से पहले बांदा डिपो रोडवेज परिसर में पूजा अर्चना की गई। विधिवत पूजा अर्चना के बाद जल शक्ति राज मंत्री रामकेश निषाद ने बांदा प्रयागराज और गोरखपुर की ओर दोनों बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पहले यहां परिवहन निगम की अव्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का कार्यभार संभाला, तब से जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बसों के प्रबंधन में विशेष ध्यान दिया। इस समय देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। इसके उपलक्ष्य में सरकार द्वारा जनपद बांदा को दो नई बसों की सौगात मिली है। इन बसों को मैंने आज हरी झंडी दिखाकर गंतव्य को रवाना किया है। कार्यक्रम के दौरान परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular