अवधनामा संवाददाता
मुख्यमंत्री के स्तर से समस्याओं का निस्तारण कराने का दिया आश्वासन
ललितपुर। शिक्षक विधायक निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी डा.बाबूलाल तिवारी के समर्थन में राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के द्वितीय दिवस में सरदार पटेल इंटर कॉलेज, ठाकुर रघुवीर सिंह शिक्षा महाविद्यालय सलाम सराहा गोल्डन रोज पब्लिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर महरौनी, सरस्वती महाविद्यालय मडावरा, पी.एन.शर्मा इंटर कॉलेज सैदपुर, दीवान प्रताप सिंह इंटर कॉलेज सैदपुर, आचार्य विद्यासागर उच्चा माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडावरा, महात्मा ज्योतिबा फुले इंटर कॉलेज चौरई में शिक्षकों के बीच जाकर संपर्क किया। शिक्षकों की समस्याएं जानी और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के स्तर से व्यक्ति का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी समय में भाजपा सरकार के दौरान अल्प मानदेय पर काम करने वाले शिक्षकों को अन्य सरकारी कर्मचारियों की भांति मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी हरिराम निरंजन, विधानसभा संयोजक आशीष रावत, देवेंद्र, श्रीराम पटैरिया, राघवेंद्र पटैरिया, नारायण सिंह, सूरज चौधरी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक, चंद्रदीप रावत, शरद बडौनिया, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पूर्व प्राचार्य विनोद, कालका प्रसाद अवस्थी, राजीव शुक्ला, राजीव चौबे, तरुण वैद्य, रूपेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।