राज्यमंत्री ने शिक्षक विधायक चुनाव के लिए किया सघन जनसम्पर्क

0
344

अवधनामा संवाददाता

शिक्षक विधायक अधिकृत भाजपा प्रत्याशी डा.बाबूलाल तिवारी को प्रत्येक विद्यालय में मिल रहा अपार जन समर्थन

महरौनी (ललितपुर)। शिक्षक विधान परिषद झाँसी प्रयागराज चुनाव प्रचार में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने हर मतदाता तक पहुँच कर डा.बाबूलाल तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। राज्यमंत्री एवं भाजपा के कार्यकताओं ने सघन जनसम्पर्क किया। महरौनी एवं गुढा मतदान केंद्र अंतर्गत जीवन शिल्प हाईस्कूल बानपुर, डा.राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज बानपुर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महरौनी, कुंवर हरपाल सिंह महाविद्यालय, महामना मदन मोहन मालवीय इण्टर कालेज गुढा, स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल सौजना, सी.बी.गुप्ता इण्टर कालेज महरौनी, वैष्णव इंटर कालेज निवारी, जीवन ज्योति दरौनी, कुंवर हरपाल सिंह महाविद्यालय पाली महरौनी के प्रबंधक/प्रधानाचार्य से भेंट कर डा.बाबूलाल तिवारी को वोट मांगे। विधानसभा संयोजक आशीष रावत ने कहा भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी डा.बाबूलाल तिवारी सहज और सरल स्वभाव के धनी हैं। वह सुयोग्य एवं कर्मठ है, जो शिक्षकहित में सदैव तत्पर रहेंगे। भाजपा प्रत्याशी को बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा। बाबूलाल तिवारी को प्रथम वरीयता का मत देकर भारी वहुमत से विजयी बनाने की अपील की। सम्पर्क में प्रमुख रुप से विधान सभा संयोजक आशीष रावत, बूथ संयोजक महरौनी दिनेश विदुआ, वूथ संयोजक गुढा देवेन्द्र तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, मंडल संयोजक आशीष त्रिपाठी, श्याम बिहारी तिवारी एड., राघवेन्द्र पटैरिया, रवि खरे, जगदीश निरंजन, हेमन्त तिवारी, दिनेश बाबूजी, राजीव शुक्ला, दिग्विजय सिंह, दीपक तिवारी, केशवेन्द्र सिंह, पिंकू रावत, पुष्पेन्द्र सिंह, शरद बडौनिया, नारायन सिंह, सौरभ राजा गढीवाले, मोनू, सौरभ झा, रविन्द्र नामदेव, अवनीश तिवारी, धर्मेन्द्र विदुआ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here