मंत्री ने मसूरी विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा की

0
90

मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग और एमडीडीए के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर मंत्री जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के आंतरिक मार्गों, सड़कों की मरम्मत संबंधित कार्यों और बरसात में क्षतिग्रस्त कार्यों का पुनर्निर्माण करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लगने वाली स्ट्रीट लाइटों, सोलर लाइटों की स्थापना, सौंदर्यीकरण, सुधारीकरण से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा और सुनियोजित ढंग से कार्य करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मसूरी के अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापना के कार्य को प्राथमिकता से करने को कहा। मंत्री ने एमडीडीए के अधिकारियों को मसूरी में बन रहे इको पार्क के निर्माण और मसूरी में सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण से संबंधित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को भद्राराज मंदिर, सुवाखोली स्थित मंदिर और बुरासखंडा में वैष्णो माता के मंदिर के जीर्णोद्धार और आंतरिक मार्गों के कार्य शीघ्रता से करने को कहा। इस अवसर पर ईई एमडीडीए सुनील कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, जितेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here