अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए मंत्री नन्दी ने की नगर विकास मंत्री से मुलाकात

0
129

Minister Nandi met the Urban Development Minister to complete the unfinished works

अवधनामा संवाददाता

शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में होने हैं 20 विकास कार्य

प्रयागराज (Prayagraj)। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मंत्री नन्दी ने नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत चार करोड़ रुपए के अधूरे पड़े 20 विकास कार्यों को पूरा कराने का आग्रह किया। कहा कि इन कार्यों के पूरा होते ही हजारों लोगों की बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। दो करोड़ रुपए की प्रथम किस्त जारी हो चुकी है, दूसरी किस्त की जरूरत है।

शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में पूरे होने हैं, ये काम जो अभी आधे ही हुए हैं इसमें चक रघुनाथ नैनी में सुभाष चंद्र शर्मा के घर से रामबाबू केसरवानी के घर तक गली एवं नाली सुधार कार्य, खरकौनी नैनी में माधव ज्ञान केंद्र स्कूल के सामने से आभा त्रिपाठी के आवास तक गली एवं नाली सुधार कार्य, वार्ड नंबर 78 करैलाबाग में नाली, गली एवं कलवर्ट निर्माण कार्य, सदियापुर में मो. अकरम, राजेश केसरवानी, जवाहर लाल, नीरज महाजन के घर तक गली एवं नाली का सुधार कार्य, नार्थ मलाका हरिजन बस्ती में रेलवे लाईन के पास गलियों में इंटरलाॅकिंग, सड़क एवं नाली निर्माण सुधार कार्य, कटघर गौतम के सामने श्याम जी श्रीवास्तव व रविंदर सोनकर के आवास के आस-पास की गलियों में इंटरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण सुधार कार्य, मुट्ठीगंज मेें सुलभ शौचालय से चमरौटी गली, पार्क एवं मंदिर के पास चमरौटी गली का निर्माण, दरियाबाद में आंतरिक गलियों का निर्माण कार्य, शंकर पार्वती मंदिर से बादशाही मंडी में शरद मेवालाल सोनकर, प्राथमिक स्कूल के पास आंतरिक गलियों में निर्माण कार्य, हेमवती डिग्री काॅलेज के बगल श्री राम हार्दवेयर से एके मुखर्जी एवं शेर सिंह, गोपी यादव के मकान तक इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य, नैनी चक रघुनाथ स्थित अमरनाथ उपाध्याय के मकान से ठाकुर शंभू सिंह के मकान तक इंटरलाकिंग, नाली निर्माण कार्य, इंडिया होटल के सामने व इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के बगल से अशेक आटो एजेंसी, गुडविल गैरेज मन्ना ट्रेडर्स तक गली का पुननिर्माण कार्य, उत्तरी लोकपुर नैनी में रामचंद्र पाल के मकान से वीके त्रिपाठी के मकान तक इंटरलाकिंग निर्माण कार्य, मिर्जापुर रोड के पास श्याम चंद्र पांडेय के मकान से बचपन प्ले स्कूल व मो यूनूस के मकान तक गली व नाली का पुर्ननिर्माण कार्य, मीरापुर में बुद्ध नगर व प्राथमिक विद्यालय के पीछे तक गली, नाली निर्माण कार्य, मालवीय नगर सत्ती चैरा से गोपाल के मकान से लाल जी कंचन सक्सेना के घर होते हुए जवाहर लाल के घर तक नाली का सुधार कार्य, अतरसुईया में हसन मंजिल में लिंक गली सादिर पहलवान, हाजी मंजिल जावेद बिस्कुट की गली, नाली एवं पुलिया का सुधार कार्य, तुलसीपुर में रसूलपुर बैंक आफ इंडिया के पीछे जगन्नाथ प्रसाद, राम निवास, राजेंद्र प्रसाद के मकान से मीरापुर पुलिस चैकी तक गली, नाली का सुधार कार्य, हसन मंजिल गली का निर्माण व सुधार कार्य, इमरान से सहाबउद्दीन के घर तक, रिजवान से मास्टर शाहिद के घर तक, मो अख्तर से अक्षय सक्सेना के घर तक, नारायणपुर काॅलोनी होते हुए शम्स नगर तक गली में इंटरलाकिंग निर्माण कार्य शामिल है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here