अवधनामा संवाददाता
मंत्री ने नहरों में पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता बनाये रखनेे तथा नहरों में टेल तक अनिवार्य रूप से पानी पहुंचाने के दिए निर्देश
प्रयागराज : मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ0प्र0 स्वतंत्र देव सिंह जी शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण/लघु सिंचाई/भूगर्भ जल विभाग एवं जल जीवन मिशन की योजनाओं तथा बाढ़ सुरक्षा सम्बंधी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग (नहरों) के अधिकारियों को गंगापार एवं यमुनापार क्षेत्र के नहरों के संचालन एवं पानी की उपलब्धता तथा नहरों में टेल तक पानी के पहुंचने की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि खरीफ की फसल को देखते हुए नहरों में पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे तथा नहरों में टेल तक अनिवार्य रूप से पानी पहुंचे। लघु डाल नहर के संचालन की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि यमुना नदी से लिफ्ट कर नहर में पानी पहुंचाने के लिए लगाये गये पम्पों को क्रियाशील स्थिति में बनाये रखते हुए पर्याप्त मात्रा में नहर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रहे, जिससे कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। राजकीय नलकूपों के किय्राशीलता के बारे में जानकारी लेते हुए मंत्री जी ने नलकूप विभाग के अभियंताओं को राजकीय नलकूपों को क्रियाशील बनाये रखने का निर्देश देते हुए कहा कि जैसे ही किसी नलकूप के खराब होने की सूचना प्राप्त हो, प्राथमिकता पर उसको ठीक करा लिया जाये, जिससे कि किसानों को सिंचाई में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जो नलकूप विद्युत या यांत्रिक गड़बड़ी के कारण से खराब हो, उनको तत्काल ठीक करा लिया जाये। मंत्री जी ने पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी परियोजनाएं निर्माणाधीन है, उनको समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराते हुए लोगो को योजना से लाभान्वित करें। मंत्री जी ने निर्माणाधीन एसटीपी के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक के उपरांत मंत्री जी ने बक्शी बांध के पास बनाये गये एसटीपी तथा बाढ़ से होने वाली कटान को रोकने के लिए बांध रोड़ के किनारे पर कराये गये बोल्डर पिचिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया तथा बाढ़ अवधि में आने वाले पानी के जलस्तर के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक कोरांव राजमणि कोल, मुख्य अभियंता बाण सागर परियोजना बी0के0 राम, अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मण्डल सिद्धार्थ कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।