अवधनामा संवाददाता
हाटा, कुशीनगर। खाद्य एवं रसद मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री शतीश चन्द्र शर्मा ने हाटा नगर स्थित खागी बाबा मंदिर में पहुंचकर दर्शन किया। एवं जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों व स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के तहत मंत्री ने मंदिर व परिसर में झाडूं लेकर साफ सफाई की। श्री शर्मा ने कहा 500 वर्षो का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है आज पूरा देश राममय है। कहा कि अब कुछ ही दिन शेष रह गए है, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अपने महल में विराजमान होंगे। भगवान राम का अपने जन्म स्थान में विराजमान होना देश के लिए गौरव की बात है। इस दौरान हाटा विधायक मोहन बर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दूर्गेश राय,पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी शाही, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एसडीएम हीरालाल, सीओ कुंदन कुमार सिंह, ईओ अजय कुमार सिंह, नपाध्यक्ष रामानंद सिंह, प्रमुख प्रतीनिधि सुधीर राव, कोतवाली प्रभारी राज प्रकाश सिंह सहित अन्य गण मान्य मौजूद रहे।
चित्र परिचय 5 पशुओं को चारा खिलाते प्रभारी मंत्री
कप्तानगंज गौशाला का प्रभारी मंत्री के किया निरीक्षण
कप्तानगंज स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण मंत्री द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय की सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ दिखी इसी के साथ इन्होंने मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी से जिले में अन्य पशु आश्रय की जानकारी ली तथा जगह की उपलब्धता अनुसार नये पशु आश्रय बनाए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कान्हा पशु आश्रय में कुल 37 पशु पाये गये, जिनका स्वास्थ्य, पालन पोषण, साफ सफाई संतोषजनक रहा। पशुओं को दिए जाने वाले हरा चारा, गुड़, चोकर, भूसा का आवश्यक स्टॉक परिपूर्ण था। इसके लिए उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू खेतान को शाबसी दी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड व हाटा विधायक मोहन वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय खेतान, अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्रा, शिव रंजन आदि मौजूद रहे।