प्रभारी मंत्री ने किया कान्हा गौशाला व सीएचसी का निरीक्षण

0
190

अवधनामा संवाददाता

व्यवस्था को बेहतर करने का मंत्री ने दिया निर्देश

हाटा, कुशीनगर। सूबे के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मंगलवार को जिले के हाटा नगर पालिका परिषद सहित कान्हा गौशाला व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

प्रभारी मंत्री मंगलवार को कुशीनगर जनपद मे थे वह दो दिवसीय दौरे पर है। सर्वप्रथम राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा हाटा नगर मे स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने गो वंशो को केला व गुड़ खिलाया तथा गौशाला के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री ने गौशाला में गोवंश की संख्या उनकी देखभाल के बारे में भी जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने वहां भूसे और चारे की स्थिति जानी तथा गोबर गैस प्लांट को देखा। तत्पश्चात मंत्री हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे जहां उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष, टीकाकरण केंद्र, प्रसव कक्ष, चिकित्साधिकारी कक्ष, शीतगृह आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने चिकित्सकीय उपकरणों की स्थिति,
दवाओं की उपलब्धता व डॉक्टर्स की उपस्थिति का हाल जाना। इसके बाद उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की तथा उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। इस अवसर पर हाटा विधायक मोहन वर्मा, रामकोला विधायक विनय प्रकाश, भाजपा के जिलाध्यक्ष के अलावा जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अजय सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

स्टाफ की कमी को दूर किया जायेगा

निरीक्षण बाद पत्रकारों से बात करते हुए खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और लोगों को अधिक से अधिक लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके इसको ध्यान मे रखते हुए यहां पर्यवेक्षण किया गया है। उन्होनें बताया कि दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त है तथा स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा। तत्पश्चात मंत्री नगर पालिका परिषद हाटा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इसके बाद मंत्री जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here