अवधनामा संवाददाता
रायबरेलली। प्रदेश के उद्यान, कृषि-विपणन, कृषि-विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली के निवासियों को नववर्ष-2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जनपदवासियों के लिए ईश्वर से सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में जनपद रायबरेली का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए योजनाओं को संचालित किया जा रहा है तथा अनुदान भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग को साथ मे लेकर आगे बढ़ रही है और उनके हितों का ध्यान रख रही है। उन्होंने कहा कि वो रायबरेली के निवासी होने के नाते उनका रायबरेली की जनता से विशेष लगाव है। कुशल क्षेम कार्यक्रम के तहत रायबरेली की जनता से रूबरू होकर उनका हाल चाल जाना है।
उद्यान मंत्री ने कहा कि नव वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाये और एक दूसरे के प्रति भाईचारा की भावना मजबूत करे। साथ ही कोरोना के नियमों का पालन कर स्वयं एवं अपने जनपद को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।