मंत्री और मेयर ने किया पौने दो करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण

0
47

 

Minister and Mayor inaugurated development works worth two and a half crores

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। (Prayagraj) उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एवं प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने आज नैनी के लोगों को विकास कार्यों की सौगात दी। मंत्री नन्दी और मेयर ने पौने दो करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने आज रामनगर चैराहा नैनी में अंकित मिश्रा विद्या निकेतन के सामने से कमला पांडे के मकान तक गली नाली निर्माण कार्य, पूरा फतेह मोहम्मद में मोहम्मद इमामू के मकान से संगम लाल विश्वकर्मा के मकान तक गली को ऊंचा कर जल निकासी का कार्य, गुरुद्वारा रोड नैनी में यदुनाथ त्रिपाठी जी के मकान से लक्ष्मी के मकान से राम नगर चैराहे तक जल निकासी का कार्य, दाउदनगर नैनी में नीरज शर्मा के मकान से सुरेंद्र दुबे, प्रदीप चैरसिया के मकान तक गली नाली का निर्माण कार्य, आनंद नगर नैनी में ददरी अमला की बगिया श्रीमती गीता देवी का मकान से रामकृष्ण मिश्रा जी के मकान तक गली नाली का निर्माण कार्य, सरयू नगर नई बाजार नैनी में डायग्नोस्टिक सेंटर से जसवंत इलेक्ट्रानिक शिवदानी सिंह के मकान तक गली एवं नाली का सुधार कार्य, अवंतिका काॅलोनी के ब्लाॅक संख्या एफ की सभी सड़कों का मरम्मत कार्य, कैंप कार्यालय के सामने पार्क में ट्यूबवेल का लोकार्पण, मोहम्मद चक फैज उल्ला नैनी की जल निकासी हेतु रोड पर मल्हारा पाठक से रामकिशन आर्य के मकान तक नाला निर्माण का कार्य, श्यामनगर की गली कालीबाड़ी विद्यार्थी नगर चकबंदी नैनी में सीवर लाइन व गली निर्माण के कार्य का लोकार्पण किया। जलनिकासी एवं सीवर से संबंधित कार्य कराए जाने से कई इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिली।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, ओम प्रकाश मिश्रा, रामजी मिश्रा, विनोद तिवारी, राकेश जयसवाल, मुकेश भारती, समर बहादुर सिंह, श्याम मिश्रा, पंकज शर्मा, लोकेश तिवारी, ज्ञानेश्वर शुक्ला, रंजीत सिंह, चंद्रभान कुशवाहा, संजय केसरवानी, प्रेम नारायण मालवीय, विनोद दुबे, रवि मिश्रा, शिवम सक्सेना, रजत दुबे, प्रदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here