गोरखपुर । सहजनवा तहसील क्षेत्र के उत्तरांचल में खनन माफिया पूरी तरह सक्रिय है। भारी पैमाने पर हो रहे अवैध खनन के बारे में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है।
बताते चले कि सरगहना के पास राप्ती नदी के समीप जो भी समतल भूमि खाली है। रात होते ही खनन माफियाओं का बुलडोजर चलना शुरू हो जाता है।
यहां अवैध खनन का कार्य पूरी तरह जड़ पकड़ चुका है। खनन माफियाओं को न तो कोई डर है न ही प्रशासन के हनक का भय। रात्रि 9 बजते ही यहां खनन माफिया अवैध खनन अपने इस अवैध कारोबार को शुरू कर देते है।
खनन माफिया धरती को चीरते हुए पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहे है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है।
इस संदर्भ में एसडीएम दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त हूं। खाली होने पर खनन माफियाओं पर अभियान चलाया जायेगा।