जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा मिनी स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

0
19

ललितपुर। जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आई.टी.आई के पास स्थित कांशीराम कॉलोनी में एक दिवसीय विशाल मिनी कैम्प का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला क्षयरोग/एड्स नियंत्रण अधिकारी डा.आर.एन. सोनी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात स्थानीय एक संस्था द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना प्रबंधक हरेंद्र रिछारिया द्वारा एच.आई.वी., एड्स के प्रति जागरूक किया जिसमें कारण, लक्षण और बचाव के उपायों पर चर्चा की। आई.सी.टी.सी. काउन्सलर राजकुमारी द्वारा सभी उपस्थित कॉलोनी वालों की काउंसिलिंग की गई। मौशमी बीमारियों के बचाव हेतु डा.भीमसिंह ने जांच करते हुए नीरज चतुर्वेदी द्वारा नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। लेब टेक्निशियन अमित पुरोहित द्वारा टीवी की जांच करने हेतु हॉस्पिटल में बलगम की जांच कराने की सलाह दी गई। अरविन्द शर्मा द्वारा एच.आई.वी.की जांच की गई। इस कैम्प में मनोज गुप्ता, विजय बहादुर सिंह पाल, संजय सिंह, भावना ने सहयोग देकर कैम्प को सफल बनाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here