एनसीएल में धूमधाम से मनाया गया खनिक अभिनंदन दिवस

0
211

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में मुख्यालय स्थित स्टेडियम में खनिक अभिनंदन दिवस के उपलक्ष्य मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित निदेशक (तकनीकी /संचालन) डॉ. अनिंद्य सिन्हा ने सभी श्रमिक साथियों को खनिक अभिनंदन दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि एनसीएल की उत्कृष्टता में संविदाकर्मियों सहित सभी कर्मियों की अहम भूमिका है। उन्होने विगत वर्ष में कंपनी की विभिन्न क्षेत्रों में सफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि एनसीएल कल्याण सुविधाओं मे अग्रणी है और भविष्य की चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही इस अवसर पर डॉ. सिन्हा ने एनसीएल प्रबंधन की ओर से सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों की अपेक्षाओं को पूरा करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर निदेशक (वित) श्री रजनीश नारायण ने सभी उपस्थित लोगों को खनिक दिवस की शुभकामनाएँ दी।एनसीएल को एक विशिष्ट कंपनी बनाने मे सभी कर्मियों द्वारा की जा रही मेहनत की सराहना की। इसके साथ ही उन्होने कहा कि सार्थक एवं खुला संवाद एनसीएल की एक अनोखी पहचान है। उन्होने विश्वास दिलाया कि भौतिक मानकों की भांति कंपनी वित्तीय मानकों पर भी सर्वोत्तम प्रदर्शन कर रही है ।
इस दौरान निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मालिक ने अपने उद्बोधन मे सभी को खनिक दिवस कि शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कंपनी कि प्रगति मे सभी खनिकों का योगदान रहा है जिससे कि एनसीएल कंपनी लक्ष्य से ज्यादा हासिल करने मे सफल रही है । इसके साथ ही उन्होने कहा कि देश की कोयला आपूर्ति मे योगदान देना हमारे लिए गर्व का विषय है और उन्होने एनसीएल की श्रमिकों के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता को दोहराया ।

कंपनी जेसीसी के सदस्य सीएमएस से श्री अजय कुमार, बीएमएस से श्री अरुण कुमार दूबे, आरसीएसएस से श्री ओपी मालवीय, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पाण्डेय तथा सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी श्रमिकों को बधाई देते हुए कंपनी के श्रमिक हित के विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव दिये।
इस अवसर पर विशिष्ट उपलब्धियों के लिए एनसीएल की परियोजनाओं व उत्कृष्ट कर्मियों के नाम की घोषणा की गयी। साथ ही एनसीएल कर्मियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here