‘मिनारी’ने हासिल किया सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार

0
139

- 'Minari' wins Golden Globe Award for Best Foreign Film

लॉस एंजिलिस।( Los Angeles) (भाषा) कोरियाई प्रवासी परिवार की कहानी को दर्शाती फिल्म ‘मिनारी’(‘Minari)  ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (Golden Globe Award) अपने नाम किया है।हालांकि फिल्म को विदेशी फिल्म की श्रेणी में शामिल करने को लेकर काफी विवाद भी हुआ। ग्लोब्स (Globes ) का आयोजन करने वाली संस्था हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (Hollywood Foreign Press Association) को कई शख्सियतों की आलोचना का सामना करना पड़ा।

अमेरिकी (American) कंपनियों ए 24 और प्लान बी ने क्रमश: फिल्म का निर्माण और उसमें पैसा लगाया है। फिल्म में स्टीवन येउन, (Steven Yeun)  हान ये-री, (Han Ye-ri,) अलान किम, (Alan Kim ) नोएल काते चो, (Noel Kaete Cho,) यून युह-जुंग (Eun Yuh-jung ) और विल पैटन (Will patton ) जैसे सितारों ने अभिनय किया है। ली आइजैक चुंग (Isaac Chung ) ने इसका निर्देशन किया है। पुरस्कार जीतने पर फिल्मकारों ने ‘मिनारी’(‘Minari)   गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (Golden Globe Award)  की टीम का शुक्रिया अदा किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here