श्मशान घाट पर लाखों से बना शौचालय जीर्ण- शीर्ण हालत  में

0
145

Millions of toilets at the crematorium are in a dilapidated condition

अवधनामा संवाददाता

नगर पंचायत द्वारा देखरेख न होने से लाखों से बना शौचालय का पैसा पानी में

 रुद्रपुर देवरिया  (Rudrapur Deoria) रुद्रपुर नगर के चौहट्टा वाई  स्थित शिवपुरी धाम पर नगर पंचायत अध्यक्षया  लालमती शर्मा के कार्यकाल में दस सीटर महिला पुरुष सार्वजनिक शौचालय जीर्ण शीर्ण  अवस्था में है जिसे देखने से ऐसा मालूम होता है कि निर्माण के बाद अव्यवस्थित है जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रतिदिन लगभग किसी न किसी दाह संस्कार में जाते हैं फिर भी नजर नहीं पड़ती मालूम हो कि यही नहीं नगर के अनेकों वार्ड में शौचालय है उनके रखरखाव न होने से खराब हो गया और मेम्बरानो की कृपा से  नया बना दिया जाता है चौहट्टा वार्ड वना दस सीटर सार्वजनिक शौचालय नगर अध्यक्ष लाल मती शर्मा के कार्यकाल का है वना तो अच्छी सोच से था कि कोई भी व्यक्ति दाह संस्कार मै जाता है तो उसको दिक्कत ना हो लेकिन सब बेकार है आप स्वयं जाकर शौचालय की स्थिति जान सकते हैं
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here