गेहूं खरीद केन्द्रों पर बिचौलिये स्वीकार नहीं : डीएम

0
83

अवधनामा संवाददाता

किसानों से अवैध वसूली की शिकायत पर होगी सख्त कार्यवाही
46 गेहूं खरीद केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश
क्षेत्र के किसानों को जागरुक कर बिचौलियों से बचने की सलाह
केन्द्रों पर प्रतिदिन सुबह 11 बजे नीलामी शुरु कराने के निर्देश
मण्डी सचिव को मण्डी में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये गेहूं खरीद केन्द्रों पर बिचौलियों का हस्तक्षेप बर्दास्त नहीं किया जाएगा, सम्बंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि क्रय केन्द्रों पर बिचौलिये स्वीकार नहीं होंगे, यदि बिचौलिए दिखने की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। गेंहू खरीद केन्द्रों पर किसानों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेहूं खरीद केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं यथा छायादार स्थान, पीने का पानी आदि सुनिश्चित करायें तथा क्षेत्र के किसानों को जागरुक कर बिचौलियों से बचने की सलाह दें। उन्होंने निर्देश दिये कि केन्द्रों पर प्रतिदिन प्रात: 11 बजे नीलामी प्रारंभ करायें। मण्डी सचिव को निर्देश दिये गए कि मण्डी में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें। बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा जनपदवार क्रय केन्द्र निर्धारित कर अधिक से अधिक गेंहू खरीद कर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गए हैं, जिसके क्रम में जनपद में रबी विपणन वर्ष 2023-24 के मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद के लिए 46 क्रय केन्द्रों का एजेन्सीवार/तहसीलवार निर्धारण किया गया है, जिसमें पीसीएफ के 39, खाद्य विभाग के 05 तथा भारतीय खाद्य निगम के 02 केन्द्र शामिल हैं। उक्त क्रय केन्द्रों पर व्यस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए सम्बंधित उप जिलाधिकारियों को नोडल बनाया गया है, उन्होंने सभी 46 गेंहू खरीद केन्द्रों पर निगरानी के लिए राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गेंहू क्रय केन्द्रों पर आवश्यक स्टाफ, बोरा आदि सभी व्यवस्थाएं कराकर गेंहू खरीद करायी जाए। उक्त के अतिरिक्त बैठक में गेंहू का क्षेत्रफल/उत्पादकता का अनुमानित विवरण, कृषक पंजीकरण, खरीद के लिए बोरों का विवरण, स्थापित क्रय केन्द्रों व भा.खा.नि. की डिपो जियो टैगिंग का विवरण तथा जनपद में गत 3 वर्षों में क्रय किये गए गेंहू का परिलेख आदि पर चर्चा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, डिप्टी कलेक्टर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एआर कोरपोरेटिव, सचिव मण्डी समिति, जिला प्रबंधक पीसीएफ, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here