ट्रेन की टक्कर से अधेड़ चरवाहे की मौत

0
132
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
मौदहा हमीरपुर। ट्रेन की टक्कर से चरवाहे की मौत की सूचना पर क्षेत्र में हडकंप मच गया,सूचना पर पहुंची जीआरपी और कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की हालांकि घटना आऊटर सिग्नल के बाहर होने के कारण कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
    कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी अधेड़ अशोक यादव उर्फ साईं यादव(55)पुत्र शिवराम यादव बकरियां चराने का काम कर अपना जीवन यापन करता था।बताते हैं कि बीते दो दिन पहले उसकी कुछ बकरियां खो गई थी जिनकी तलाश में वह लगातार भटक रहा था और दो दिन से यदि कदा ही गांव गया था।गुरुवार की सुबह अरतरा तिंदुही रेलवे क्रासिंग के बीच ट्रेन से टकराने से उसकी मौत हो गई।अधेड़ की मौत की सूचना से तत्काल प्रभाव से पहुंची रेलवे पुलिस और कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन घटना रेलवे के आउटर सिग्नल के बाहर होने के कारण कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।जबकि घटना सुबह के समय की लग रही है।अब अधेड़ की मौत पैसेंजर ट्रेन या मालगाड़ी से टकराने से हुई है इसका अंदाजा नहीं हो सका है।मृतक अभी तक अविवाहित था और जानवरों को चराकर अपना जीवन यापन कर रहा है।जबकि मृतक की मौत ट्रेन से टकराने से हुई है अथवा मृतक ने आत्महत्या की है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।जबकि कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here