सभासद ने शासन प्रशासन से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मांग चीफ फायर ऑफिसर को सौंपा मांग पत्र

0
166

अवधानामा संवाददाता

गोशाईगंज-अयोध्या। गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद आरती जायसवाल ने मुख्यमंत्री सहित मुख्य फायर अधिकारी अयोध्या क़ो मांग पत्र भेजकर गोसाईगंज बिस0 मुख्यालय पर अग्निशमन केन्द्र की स्थापना एवं आगामी दिनो मे होने वाली आगजनी की घटना को रोकने के लिए गोसाईगंज कोतवाली मे फायर बिग्रेड की दो गाडिया खडी किये जाने की मांग की है।पत्र की छाया प्रति मंडलायुक्त व डीएम क़ो भी भेजी गईं हैं!दिये गये पत्र मे श्रीमती जायसवाल नें दर्शाया है कि अबेडकरनगर सीमांत स्थित गोसाईगंज विस0 मुख्यालय पर बीते कई सालो से समाज सेवियो,प्रबुद्धजनो ने दर्जनो बार अग्निशमन केन्द्र स्थापना करने की मांग शासन प्रशासन से की,लेकिन उनकी यह मांग आज तक पूरी नही हो सकी।जब कि गोसाईगंज कस्बे मे अग्निशमन केन्द्र न होने से आये दिन कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शेरवा- घाट-महबूबगंज
अमसिन,लालपुर,टंडौली,बोधीपुुर,अंकारीपुुर सहित आसपास के दर्जनों गावो मे निवास करने वालो के घरो,दूकानो,खेत, खलिहानो मे आग लगने पर फायर बिग्रेड की गाडी पहुचने तक जहा हजारो/लाखो रूपये की संपत्ति पलक झपकते जलकर खाक हो जाती है,वही आग की बिभीषका पर काबू पाने के लिये लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है।कभी-कभी तो स्थित यह होती है कि सब कुछ जलकर राख होने के उपरान्त घटना स्थल पर पहुंची दमकल की गाडी से उस पर सवार कर्मियों को आम नागरिकों की आक्रोश का सामना करना पड़ता है।एक दशक पूर्व गोसाईगंज वि0स0 सृजित होने पर लोगो को बिस0 मुख्यालय पर इस सुबिधा को मिलने की काफी आस भी जगी थी,लेकिन उनको निराशा ही हाथ लगी।जब कि समय-2 पर लोगो ने समाचार पत्रों के माध्यम से भी बिभाग का ध्यानाकर्षण कराया -लेकिन कोई राजनैतिक पकड न होने के कारण उनकी यह मांग आज तक पूरी नही हो सकी।श्री मती जायसवाल ने विस0 मुख्यालय पर अग्निशमन केन्द्र शीघ्रताशीघ्र स्थापित करने तथा आने वाले दिनों मे आग से होने वाले जनहानि को रोकने के लिए गोसाईगंज कोतवाली परिसर मे अबिलंब फायर ब्रिगेड की 2 वाहनों को खडी करने की मांग की है।जिससे कि आग लगने से होने वाली नुकसान से लोगो को बचाया जा सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here