अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

0
113

अवधानामा संवाददाता

 सदर कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी के समीप की घटना

सोनभद्र/ब्यूरो। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी के गांव के समीप बुधवार की सुबह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत ।
जानकारी के अनुसार ममुआ गांव निवासी बद्री प्रसाद 50 वर्षीय स्वर्गीय हरीराम सिंह बुधवार की सुबह घर से मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे कि घर से 200 मीटर दौड़ पहुंचे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए आसपास के लोगों ने देखा आनंद-फानन में एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया उधर चिकित्सकों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस के माध्यम से परिजनों को अवगत कराया गया।
मामले में हिदुआरी चौकी प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि पीएम रिपोर्ट भरने के पश्चात पीड़ितों द्वारा एप्लीकेशन मिला है अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here