हाइवे पार कर रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

0
73
फाजिलनगर कस्बे के निकलने वाली ओवरब्रिज के पश्चिमी तरफ से एनएच पार कर रहे एक चालीस वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। घटने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पटहेरवा थाना क्षेत्र के पटहेरिया निवासी विनोद पाण्डेय पुत्र रामबृक्ष पाण्डेय तथा एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के छोटे भाई उम्र 40 वर्ष शुक्रवार को शाम किसी कार्य से फाजिलनगर गए थे। काफी देर होने के चलते सवारी के तलाश में कस्बे से निकलने वाली ओवरब्रिज के पश्चिमी छोर से लेने क्रास कर दूसरे लेन में जा रहे थे कि किसी वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद किसी ने घटने की जानकारी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस उसे सीएचसी पहुंचाई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पॉकेट में पड़ा आईडी से उसका पहचान कर उसके परिवार के लोगों को सूचना दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार के पीएम के लिए भेज दिया गया है। अगल बगल लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच किया गया जिसमें ठोकर मारने वाले गाड़ी का पता चल गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई किया जायेगा।
मृतक का फाइल फोटो गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here