Tuesday, May 13, 2025
spot_img
Homekhushinagarमेन्यू के अनुसार बच्चों को नही दिया जा रहा मिड डे मिल,...

मेन्यू के अनुसार बच्चों को नही दिया जा रहा मिड डे मिल, जिम्मेदार मौन

अवधनामा संवाददाता

मंगलवार को मेन्यू में था “चावल, सब्जी, मिश्रित दाल व अरहर की दाल” भोजन में पड़ोसा गया था मात्र चावल और दाल

पूर्व0 मा0 विद्यालय घिवाही लोहेपार का मामला

मथौली बाजार, कुशीनगर। बच्चों को स्कूली शिक्षा के प्रति आकर्षित करने, बच्चों की अतिरिक्त पोषण उपलब्ध कराने एवं उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई मध्यान्ह भोजन योजना में जिम्मेदारों द्वारा बड़ी कटौती की जा रही है। ऐसा ही एक मामला पूर्व माध्यमिक विद्यालय घिवाहीं लोहेपार का है, जहां मंगलवार को मेन्यू के अनुसार “चावल, सब्जी, मिश्रित दाल, अरहर की दाल” देना था लेकिन इसके जगह पर मात्र चावल और दाल ही बच्चों को दिया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर 16 में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय घिवहीं लोहपार में कुल बच्चों का नामांकन सौ है। लेकिन मंगलवार को इसके सापेक्ष मात्र 20 से 25 बच्चे ही उपस्थित थे। विद्यालय में प्रधानाचार्य समेत चार अध्यापक है। बच्चों की कम संख्या और मेन्यू के अनुसार भोजन न देने की सूचना पर पत्रकारों की टीम पहुंची थी।यहां पहुंचने पर जो शिकायत मिली थी, वास्तव में सत्य मिला। मध्यान भोजन में मेन्यू के अनुसार मंगलवार को “चावल, सब्जी, मिश्रित दाल, अरहर की दाल” देना था लेकिन इसके जगह पर मात्र चावल और दाल ही बच्चों को दिया गया था। इसके साथ ही खाने से पूर्व बच्चों को हेंडवास से हाथ धोने की प्रकिया है लेकिन मौके से ऐसा नही था। बच्चों के झूठे वर्तन धोने के लिए दो रसोईया है लेकिन बच्चे खुद ही वर्तन धोते नजर आ रहे थे। इन सब कमियों के बारे में प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह से पूछा गया तो बताने से परहेज कर करने लगे, हां इतना बताए कि एक अध्यापक नही आए है। कारण पूछा गया तो जवाब नही भी नही दिए। ज्ञात हो कि मोतीचक क्षेत्र में अधिकतर विद्यालय ऐसे है जहां मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन नही दिया जाता है। विभाग के संबंधित अधिकारी इसका निरीक्षण कर ले तो स्थिति साफ हो जायेगी।

इस संबंध में खंड शिक्षाधिकार मोतीचक जेपी मौर्य से मामले को अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है दिखाते है। मेन्यू के अनुसार मिड डे मिल में नही दिया गया है तो कार्यवाई की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular