मिआ बाय तनिष्क ने उत्तर प्रदेश में नया शानदार स्टोर शुरू करके रिटेल विस्तार में उठाया अगला कदम

0
293

 

लखनऊ : भारत के सबसे फैशनेबल ज्वेलरी ब्रांड में से एक, मिआ बाय तनिष्क ने आज लखनऊ में नया स्टोर शुरू किया है। नए स्टोर का पता – मिआ बाय तनिष्क, बी-075, फिनिक्स मॉल के पास, गेट नंबर 3 के सामने, आलमबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, स्टोर का उद्घाटन मिआ बाय तनिष्क की बिज़नेस हेड सुश्री श्यामला रमणन, नेशनल सेल्स और रिटेल हेड श्री राजीव सी मेनन, नॉर्थ 2 के आरबीएम – ज्वेलरी श्री अरुण कुमार और सुश्री अर्चना राय एवं परिवार ने दोपहर 12 बजे किया। लखनऊ में छाए हुए बसंत पंचमी के माहौल में शुरू हुआ नया स्टोर इन खुशियों को दुगुना करता है।
आलमबाग में 1200 स्क्वायर फ़ीट के मिआ बाय तनिष्क स्टोर में 14 और 18 कैरेट में बने ट्रेंडी और आधुनिक ज्वेलरी डिज़ाइन की विशाल श्रेणी रखी गयी है। आकर्षक रंगीन स्टोन्स, चमकीले सोने, हीरे और चांदी में मिआ के सबसे खूबसूरत आभूषण यहां ख़रीदे जा सकते हैं। कई प्रकार के इयररिंग्स, स्टड्स, फिंगर रिंग्स, ब्रेसलेट्स, ईयर कफ्स, पेंडेंट्स, नेकवेयर और मंगलसूत्र के डिज़ाइन यहां हैं, जो अलग-अलग उपभोक्ताओं की अलग-अलग ज़रूरतें और पसंद को पूरा करते हैं। फैशनेबल और अनोखे कलेक्शन के लिए नवाज़ा जाने वाला ब्रांड मिआ बाय तनिष्क में मिनिमल और स्टाइलिश टच के आकर्षक डिज़ाइन हैं। अपने पुराने सोने को एक्सचेंज करके मिआ के शानदार आभूषण खरीदना चाहने वाले उपभोक्ताओं के लिए इस स्टोर में कैरेट मीटर और मेल्टिंग रूम भी बनाया गया है।
सूरज, चांद, तारे और पूरे ब्रह्मांड से प्रेरित होकर, 14 कैरेट सोने में बनाया गया, 200 से ज़्यादा डिज़ाइन वाला ‘स्टारबर्स्ट’ कलेक्शन, अनोखी और सार्थक पसंद को दर्शाने वाला, शादियों के लिए परफेक्ट आभूषणों का सॉलिटेयर्स कलेक्शन, ‘लव इज़ इन द एयर’ से प्रेरित होकर, वैलेंटाइन्स डे के उपलक्ष्य में मिआ ने प्रस्तुत किया हुआ ‘द क्यूपिड एडिट’ कलेक्शन इस स्टोर में हैं। वैलेंटाइन्स डे पर अपने पार्टनर को बेहतरीन उपहार देकर प्यार का इज़हार करने के लिए उत्सुक युवाओं के लिए मिआ के, खूबसूरती और रोमांस को एक साथ दर्शाने वाले कलेक्शन सबसे सही चॉइस हैं।
उद्घाटन के अवसर पर मिआ बाय तनिष्क की बिज़नेस हेड सुश्री श्यामला रमणन ने कहा, “नवाबों के शहर लखनऊ में मिआ का नया शानदार स्टोर शुरू करके हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। हमारे इस एक्सक्लूसिव स्टोर में आधुनिक महिला के फैशन सेन्स के अनुरूप कलेक्शन और डिज़ाइन्स की विशाल श्रेणी प्रस्तुत की गयी है। अपने आप को अभिव्यक्त करने के लिए आभूषण पहनने वाली, लखनऊ की फैशन प्रेमी महिलाओं को इस नए स्टोर का अनोखा इंटेरियर यक़ीनन पसंद आएगा। हमारे उपभोक्ताओं के लिए इंटरनेशनल डिज़ाइन्स उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करते हुए हमने हमारे आभूषणों को आधुनिक महिला के स्टाइल सेन्स के अनुरूप, बहुत ही सोच-समझकर बनाया है। हर दिन पहनने के आभूषणों से लेकर विशेष प्रसंग के लिए खास आभूषणों तक, हर व्यक्ति की हर ज़रूरत और पसंद को मिआ के आभूषण पूरा करते हैं।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here