MI vs KKR: ‘प्रैक्टिस में भांप ली थी अश्विनी कुमार की खासियत’, जीत के बाद युवा गेंदबाज के बारे में हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा खुलासा

0
49

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट हराया जीत का खाता खोला। 18वें सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली टीम इससे पहले 2 मैच हार चुकी थी। वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने 2 बदलाव किए। पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने आईपीएल डेब्‍यू किया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से मात दी। 18वें सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली टीम की यह पहली जीत है। मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने 2 बदलाव किए।

पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने आईपीएल डेब्‍यू किया। अपने पहले ही मैच में उन्‍होंने कमाल की गेंदबाजी की और 3 ओवर में 4 विकेट चटका दिए। अश्विनी ने आईपीएल के अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही सफलता प्राप्‍त की। मुकाबले में जीत के बाद मुंबई के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की।

अश्विनी वैसी गेंदबाजी कर सकते थे

मुंबई के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने कहा, “घरेलू मैदान पर जीतना बहुत संतोषजनक है। एक टीम के रूप में जीत में सभी का योगदान है। इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती। यहां किसी एक खिलाड़ी को चुनना हमेशा एक चुनौती होती है। हमारी टीम के साथ यह काफी हद तक सुलझा हुआ है कि हम किन खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं। इस विकेट ने थोड़ा ज्‍यादा मदद की और हमने सोचा कि अश्विनी आकर उस तरह से गेंदबाजी कर सकता है जैसे उसने की।”

अश्विनी स्‍काउट्स की खोज

हार्दिक ने कहा, “यह सब स्काउट्स की वजह से है। सभी स्काउट्स हर जगह जाते हैं और इन युवा प्‍लेयर को चुनते हैं। हमने एक अभ्यास मैच खेला और ऐसा लग रहा था कि उसमें वह तेजी और स्विंग है, उसका एक्शन अलग है और साथ ही वह बाएं हाथ के हैं। जिस तरह से उसने रसेल का विकेट लिया, वह एक बहुत महत्वपूर्ण विकेट था। जिस तरह से उसने क्विंटन का कैच पकड़ा, वह शानदार था। एक तेज गेंदबाज को इतनी ऊंची छलांग लगाते देखना बहुत अच्छा था। जैसा कि मैंने पहले कहा, यह सभी के लिए एक शानदार संकेत है कि हम टूर्नामेंट में अपना योगदान दें और हमारे लिए जीत की शुरुआत करें।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here