अवधनामा संवाददाता
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि आज अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों और ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें गत वर्ष 100 दिन रोजगार प्राप्त मनरेगा श्रमिकों को प्रमाणपत्र, अंगवस्त्रम भेंट कर फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया । जनपद के समस्त 19 ब्लॉक में खण्ड बिकास अधिकारियों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को सरकार की ओर से निर्धनों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों मनरेगा कार्ड धारकों व समाजसेवियों की उपस्थिति रहे।