एमजी मोटर इंडिया ने एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म पेश किया

0
455

अवधनामा संवाददाता

• स्पोर्टी एस्थेटिक्स के साथ ज्यादा बोल्ड स्टैंस; 40.29लाख रु. के आकर्षक मूल्य में हुई लॉन्च
• बोर्गवार्नर ट्रांसफर केस ईक्विप्ड 4WD के साथ लेवल-1 ADAS

लखनऊ : 99 साल पुरानी विरासत के साथ ब्रिटिश ऑटोमोबाईल ब्रांड, एमजी मोटर इंडिया ने भारत के पहले ऑटोनोमस लेवल-1 प्रीमियम एसयूवी, एमजी ग्लॉस्टर के एडवांस्ड ब्लैक स्टॉर्म एडिशन का अनावरण किया। यह एक्सक्लुसिव स्पेशल एडिशन खूबसूरत और डीप ब्लैक ह्यू में आता है, जो वाहन की विशिष्टता को बढ़ाता है। एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म पूरे देश में 4,29,800 रु. के एक्सशोरूम मूल्य में उपलब्ध होगा।
एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म अपनी डाईनैमिक एस्थेटिक्स द्वारा लोगों का मन मोह लेता है। इसमें बॉडीवर्क में बोल्ड स्पोर्टी एलिमेंट्स और आकर्षक रेड एक्सेंट्स हैं। आईकोनिक 2WD और 4WD, न्यू ग्लोस्टर, और इंटरनेट इनसाईड के प्रतीकचिन्हों को मैटल ब्लैक और मैटल एश कलर और ज्यादा उभारकर लाते हैं। रूफ रेल, स्मोक्ड ब्लैक टेललाईट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश डार्क थीम को और ज्यादा बेहतर बना देते हैं, जिससे एमजी की इस फ्लैगशिप एसयूवी की मौजूदगी और ज्यादा प्रभावशाली बन जाती है। एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म के अंदर ब्लैक थीम का इंटीरियर है, जो स्टीयरिंग व्हील के रेड एक्सेंट्स द्वारा उभरकर सामने आता है। हेडलैंप, कैलिपर्स, और फ्रंट एवं रियर बंपर इसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाते हैं। डार्क थीम की लैदरेट सीट अपहोल्स्टरी को आकर्षक बनाने के लिए लाल रंग के स्टिच दिए गए हैं, जिससे पूरे इंटीरियर का स्पोर्टी टच उभर कर आता है।
नैक्स्ट जनरेशन ‘ऑन डिमांड’ या ‘रियल टाईम इंटैलिजेंट’ 4 व्हील ड्राईव ट्रेन पर निर्मित इस वाहन में बोर्गवार्नर ट्रांसफर केस, अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई टेक्नॉलॉजी है, जिनकी मदद से एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म अतुलनीय टॉर्क कंट्रोल और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ज्यादा पॉवर प्रदान करता है, जिससे हर तरह के मार्ग पर जबरदस्त परफॉर्मेंस मिलती है।
इस लॉन्च के बारे में एमजी मोटर इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, गौरव गुप्ता ने कहा, ‘‘एमजी ग्लॉस्टर कम्फर्ट, लग्ज़री, और आधुनिक टेक्नॉलॉजी का टाईमलेस प्रतीक है। इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए, एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म और ज्यादा आत्मविश्वास और स्पोर्टीनेस प्रदर्शित करता है। अपनी बेहतरीन विशेषताओं, रोड पर दमदार मौजूदगी, आकर्षक परफॉर्मेंस, अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी, और वैभवशाली इंटीरियर्स के साथ यह सबसे खास दिखाई देती है। एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म एसयूवीप्रेमियों का उत्साह बढ़ाकर उन्हें ड्राईविंग का यादगार अनुभव प्रदान करेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि मैटल ब्लैक और मैटल एश कलर विकल्प एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म की एक अद्वितीय पहचान स्थापित करेंगे, और प्रीमियम एसयूवी मालिकों की हर अपेक्षा को पूरा करते हुए उन्हें शानदार विशेषताओं के साथ मजबूती और लग्ज़री का बेहतरीन मिश्रण प्रदान करते हैं।’’
एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म में इन्ट्यूटिव डिज़ाईन के साथ 30 सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें श्रेणी में प्रथम लेवल-1, एडवांस्ड ड्राईवर असिस्टैंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल हैं। इसके प्रमुख फीचर्स हैंः
 एडवांस्ड क्रूज़ कंट्रोल (एसीसी),
 ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी)
 ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट
 फॉरवर्ड कोलिज़न वार्निंग (एफसीडब्लू)
 लेन डिपार्चर वार्निंग (एलडीडब्लू)
 ब्लाईंड स्पॉट डिटेक्शन (बीएसडी)
 डोर ओपन वार्निंग (डीओडब्लू)
 रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (आरसीटीए)
 लेन चेंज असिस्ट (एलसीए)
 ड्राईवर फेटीग रिमाईंडर सिस्टम

इन बेहतरीन विशेषताओं के अलावा ड्युअल पैनोरैमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, ड्राईवर सीट मसाज़ एवं वैंटिलेशन फीचर्स के साथ एडवांस्ड एमजी ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म में ऑल-टैरेन सिस्टम सात मोड्स के साथ है, जिनमें ‘स्नो’, ‘मड’, ‘सैंड’, ‘ईको’, ‘स्पोर्ट’, ‘नॉर्मल’ और ‘रॉक’ शामिल हैं। ग्लॉस्टर का ड्राईवर असिस्ट सिस्टम (एडीएएस) पैसेंजर और सड़क की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ा देता है।
यह ऐश्वर्यपूर्ण ऑफ-रोडर 2WD और 4WD वैरिएंट में उपलब्ध होगा, और इसमें छः से सात लोग बैठ सकेंगे। यह अतुलनीय प्रीमियम लग्ज़री के साथ सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर स्पेस प्रदान करता है। एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म में शक्तिशाली 2.0 लीटर डीज़ल इंजन है, जो श्रेणी के प्रथम ट्विन टर्बो डीज़ल इंजन के साथ 158.5 किलोवॉट की पॉवर प्रदान करता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here