पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश, बच्चों ने लिया पॉलिथीन से बचने का संकल्प

0
20

मौदहा (हमीरपुर): पृथ्वी दिवस के अवसर पर क्षेत्र के ग्राम सिजनौडा स्थित प्राथमिक विद्यालय में युवा कौशल विकास मंडल और नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था।

गोष्ठी के दौरान विद्यालय के बच्चों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया और पॉलिथीन के प्रयोग से बचने की शपथ ली। साथ ही बच्चों के बीच निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने जलवायु परिवर्तन, स्वच्छता और प्रकृति संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं रेशमा, बबीता, शांति और रुबा ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में गुरदहा जलागम विकास परियोजना के प्रबंधक अरविंद कुमार और उनकी टीम के सदस्य अवधेश, दीपराज, हरिओम, श्रीचंद्र, राजेश, विपिन, प्रदीप, द्रोण, अनुज, प्रमोद कुमार और पुष्पेन्द्र कुमार के साथ-साथ ग्रामीणों की भी सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति न केवल स्वयं सजग रहेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here