हस्तिनापुर मेरठ रेलवे लाइन की मांग पूरा ना होने से नाराजगी

0
120

बिजनौर में लगभग दो दशकों से बिजनौर वाया हस्तिनापुर मेरठ रेलवे लाइन की मांग को बजट में शामिल नहीं किए जाने से क्षेत्र की जनता में निराशा है। बसपा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, किसान नेता दिगंबर सिंह, उद्योगपति विकास अग्रवाल, साहित्यकार सुमन चौधरी, हिन्दू सेना के अमरपाल शर्मा, हिन्दू संगठन की भावना पंडित, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान, व्यापारी अनिल गम्भीर सहित नागरिकों ने अपनी ओर से नाराजगी जाहिर की है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिजनौर के प्रभारी रहे केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने दौरे पर क्षेत्र के लोगों से वायदा किया था। रेल मंत्री ने वायदे में कहा था कि शीघ्र सर्वे कराकर अगले बजट में बिजनौर वाया हस्तिनापुर मेरठ रेलवे लाइन का प्रस्ताव पास करायेंगे। रेल मंत्री की घोषणा के बाद रेलवे मार्ग का सर्वे आरम्भ होने से उम्मीद भी जगी थी। बजट में इसे शामिल नहीं किये जाने से फिर वहीं के वही रह गये हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here