अवधनामा संवाददाता
हाई स्कूल में आयशा यादव 93.83 व दिवाकर ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया
कप्तानगंज, कुशीनगर। कप्तानगंज स्थित जे पी इण्टरमीडिएट कालेज के बच्चों ने यूपी बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
हाईस्कूल संवर्ग में आयशा यादव ने जहाँ 93.83 प्रतिशत अंक पाकर अपना तथा अपने माता पिता का मान बढ़ाया है। वहीं इण्टरमीडिएट संवर्ग में दिवाकर कुशवाहा ने 92.9 प्रतिशत अंक तथा वर्तिका जायसवाल ने 92.6 प्रतिशत अंक पाकर अपनी सफलता का अद्वितीय प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त हाईस्कूल में शिवा कन्नौजिया ने 89.9 प्रतिशत, नितेश कुशवाहा ने 88.6 प्रतिशत, अमित प्रजापति 88.8 प्रतिशत, हिमांशु मद्धेशिया 88.1 प्रतिशत, ज्योति कुशवाहा ने 88.1 प्रतिशत,नर्मदा प्रजापति 87.6 प्रतिशत, निधि प्रजापति 86 प्रतिशत, सुधांशु शेखर शुक्ला 85 प्रतिशत, अंगद कुमार, 85 प्रतिशत के साथ अन्य सैकडों विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक अर्जित कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। वहीं इण्टरमीडिएट संवर्ग में दिवाकर कुशवाहा 92.6 प्रतिशत, वर्तिका जायसवाल 92 प्रतिशत, मुस्कान जायसवाल 88 प्रतिशत, उत्कर्ष पाण्डेय 87.4 प्रतिशत, विकास कुशवाहा 86.8 प्रतिशत अंक पाकर अपने परिश्रम का लोहा मनवाया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य विश्वंभर प्रसाद, चन्दन कुमार गोंड, सगीर अहमद, मुकेश कुमार, केएन शर्मा, अखिलेश सिंह, बिन्देश्वरी मल्ल, जितेन्द्र सिंह,राधेश्याम कुशवाहा, परदेशी प्रजापति, मोहम्मद शायम आजमी, शुभम त्रिपाठी, शैलेश गोंड, मेहताब आलम, राकेश गुप्ता, विनोद यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य व विधायक ने दी बधाई
इस बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने कहा कि परिश्रम और लगन ही सफलता की कुंजी है। जो भी विद्यार्थी सम्पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करता है वह अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर अभिनंदन करते हुए सभी को शुभकामनायें दिया।