Thursday, March 20, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaहाईस्कूल व इण्टर के मेधावियों को विद्यालय में किया गया सम्मानित

हाईस्कूल व इण्टर के मेधावियों को विद्यालय में किया गया सम्मानित

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा/बांदा। ब्रह्म विज्ञान इण्टर कालेज अतर्रा, बांदा में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवम् इण्टर 2023 में उत्तीर्ण हुए मेधावी बच्चों को विद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया, विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र सिंह तथा प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने मेधावी बच्चों को लड्डू खिलाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, बता दे कि ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा पढाई और अनुशासन तथा सहगामी क्रियाओं में अग्रणी है जिसके कारण उनके बच्चों ने अतर्रा में टाप किया है, तथा अनल पटेल ने जिले में भी चौथी रैंक प्राप्त किया है, मेधावियों की लम्बी सूची देखकर प्रबंधक जी खुश हुए, लगभग 30 बच्चे 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये है, अनल पटेल 94.83 प्रतिशत, अंजली द्विवेदी 94.5 प्रतिशत, श्रेयांस गर्ग 92.5 प्रतिशत, मोहनलाल 90.8 प्रतिशत, ज्योति गुप्ता 90.33 प्रतिशत, कपिल 90.16 प्रतिशत, अनूप कुमार पाण्डेय 89.66 प्रतिशत, ऋषभ रैकवार 89.66 प्रतिशत, सारिका गुप्ता 89.5 प्रतिशत, गोमती देवी 89.33 प्रतिशत, आशीष यादव 87.5 प्रतिशत, दीपेंद्र कुमार 86.33 प्रतिशत, धनंजय 86.83 प्रतिशत, नवल किशोर 86.16 प्रतिशत, प्रशांत 86 प्रतिशत, साक्षी 86.5 प्रतिशत, लक्ष्मी 86 प्रतिशत, अंजली गुप्ता 85.83 प्रतिशत, अनामिका सोनी 85.6 प्रतिशत, प्रियांशी 85.16, रूशाली 82 प्रतिशत, परी शुक्ला 78 प्रतिशत, अविरल यादव 78.3 प्रतिशत , पृथ्वी सिंह 83.5 प्रतिशत तथा इसी प्रकार इण्टर साहित्य में परी 76 प्रतिशत, नंदनी 72.4 प्रतिशत, मीना 72.2 प्रतिशत , स्नेहा 71.8 प्रतिशत, महक 67.6 प्रतिशत, सविता 67.2 प्रतिशत , श्रृद्धा 60.6 प्रतिशत इसके साथ ही अपने विद्यालय की पूर्व छात्रा आकांक्षा सिंह ने इण्टर साहित्य में हिन्दू इण्टर कालेज से 80.4 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुईं उसे भी प्रबंधक जी ने सम्मानित किया, विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र कुमार जी को उनके बेटे अनल पटेल के लिए सम्मानित किया सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को भी बधाई दी। सभी शिक्षकों एवम् प्रधानाचार्य ने प्रबंधक का आभार प्रकट किया कि उन्होंने विद्यालय आकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular