Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeएबीपीएस व एबीआईसी के मेधावी छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

एबीपीएस व एबीआईसी के मेधावी छात्र- छात्राओं को किया गया सम्मानित

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /रेणुकूट हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल (एबीपीएस) एवं आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज (एबीआईसी), रेणुकूट के परिषदीय परीक्षा- 2023 के मेधावियों को शुक्रवार को हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन. नागेश, मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह तथा विद्यालय प्रबंधक सुश्री वनिता वासनिक के साथ-साथ प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट की कक्षा 12 की मेधावी छात्रा रिचा सिंह, उत्सव श्रीवास्तव, प्रतीक्षा केसरी, अंशी कुशवाहा, नन्दिनी यादव, वर्षा गुप्ता तथा कक्षा 10 की मेधावी छात्रा अमीना खान, आस्था उपाध्याय, अर्पिता पाल व छात्र आशीष कुमार सिंह तथा आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के बारहवीं के छात्र अर्नव सहगल (जिला टॉपर), हाईस्कूल के छात्र- जगदीप सिंह, आयुष पाल व विद्या पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्री एन. नागेश ने मेधावियों की प्रशंसा करते हुए उनके माता-पिता व शिक्षकों को बधाई दी तथा श्री जसबीर सिंह द्वारा बच्चों को निरंतर मेहनत करने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय द्वारा संक्षेप में विद्यालय के परीक्षाफल से अवगत कराया साथ ही विद्यालय प्रबंधक सुश्री वनिता वासनिक ने मेधावियों को शुभकामनाएं दीं। हिण्डाल्को द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में एबीपीएस की प्रधानाचार्या स्मिता साही, एबीआईसी के प्रधानाचार्य दयानंद शुक्ल, विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एबीपीएस की उप प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular