मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

0
4108

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। एबीसी इंस्टीट्यूट में अध्ययन बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों मंे लगभग 100 प्रतिशत अंक पाने पर उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयीं
दिल्ली रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद फजलुर्रहमान, एडीएमएफ रजनीश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में संस्थान के छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों पर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें बायोलॉजी में 100/100 अंक तथा 100/99 अंक तथा 60 से अधिक के गत् 3 वर्षों में यूजीसी नेट क्वालीफाई कर इंडिया के बड़े बड़े संस्थानों जैसे एआईआईएमएस.केजीएमयूए एसयूबीएचयू आदि से एमबीबीएस कर रहे छात्र-छात्राओं तथा आईआईटी जम्मू के लिए क्वालीफाई करने वाले बच्चों का भी सम्मान किया गया। पुरस्कार वितरण में मुख्य रूप से सांसद फजलुर्रहमान, एडीएमएफ रजनीश मिश्रा गेस्ट, डॉक्टर शाहिद अंसारी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here