यातायात व्यवस्था सदृढ़ करने हेतु दुकानें तोड़े जाने से व्यापारी नाराज़ – व्यापार मंडल ने किया धरना प्रदर्शन

0
873

लखनऊ। राजधानी के हैदरगंज वार्ड के बुलाकी अड्डा चौराहे पर व्यापारियों की पक्की दुकाने तोड़े जाने की खबर के बाद हंगामा शुरू हो गया। मंगलवार दोपहर को दर्जनों व्यापारियों ने हैदरगंज व्यापार मंडल के बैनर तले सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शन में दुकानदारों के परिवारों ने भी हिस्सा लिया। व्यपारियों ने हमारे परिवारों पर दया करो…हमारी मांगें पूरी करो…, हम सब व्यापारी एक हैं….के नारे लगाते हुए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। दरअसल पुराने लखनऊ में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यहां उपरिगामी सेतु निर्माण का कार्य चल रहा है।

विक्टोरिया स्ट्रीट तालकटोरा रोड पर बने रहे इस पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण निगम करा रहा है। सेतु के पिलर खड़े हो चुके हैं। जगह कम होने के चलते सेतु निगम ने बुलाकी अड्डा चौराहे से लेकर हैदरगंज तिराहा तक की पक्की दुकानों को तोड़ने का आदेश दिया है।

दुकानें तोड़े जाने की खबर मिलते ही मंगलवार को व्यापारियों में रोष छा गया। दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया।

व्यापारियों ने कहा कि इन दुकानों से करीब 1500 परिवारों का पालन पोषण चल रहा है। दुकानें तोड़े जाने से हजारों लोगों का निवाला छिन जाएगा। हमारी मांग है कि दुकानों के लिए कुछ जगह छोड़ दी जाए। जिससे सेतु भी बन जाए और हमारा कारोबार भी बच जाए।

लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि सांसद राजनाथ सिंह का सपना है कि लखनऊ का यातायात सुगम बने। पूरा व्यापारी समाज सेतु निर्माण से प्रसन्न भी है। लेकिन सेतु निगम रोड सेंटर से दोनों तरफ 40-40 फीट जमीन ले रहा है। जिसकी जद में व्यापारियों की पूरी दुकानें भी आ गई हैं।

ऐसा होने से यहां की पूरी दुकानें और व्यापार समाप्त हो जाएगा। यहां के व्यापारी 40-45 साल से व्यापार कर रहे हैं। व्यापारी नेता ने कहा कि हमारी मांग है कि सेतु निगम रोड से दोनों तरफ 40 फुट के बजाए 30 फुट जमीन ले। जिससे हमारी कुछ दुकानें बच जाएं।

सरकार में नहीं हो रही सुनवाई
अमरनाथ मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस सरकार में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। हमने अधिकारियों के सामने भी अपनी मांग रखी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि भाजपा सरकार ने एक व्यापारी प्रकोष्ठ बनाया है लेकिन उसमें भी व्यापारियों की सुनवाई नहीं हो रही है। यदि हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो व्यापारियों का प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here