विशेष ‘एएमजी लाईन’ और ‘एडवेंचर एडिशन’ में होगा उपलब्ध
नई दिल्ली। पहली बार ‘इंडिया स्पेसिफिक’ जी 400डी ‘एडवेंचर एडिशन’ एक्सक्लुसिव कलर्स में कॉन्फिगर किया गया
‘‘हमारा ध्यान निरंतर टॉप-एंड वाहनों पर केंद्रित है, क्योंकि इस सेगमेंट को प्रबुद्ध ग्राहकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आज हम नई जी-क्लास पेश करके बहुत उत्साहित हैं, यह वाहन समय से भी ज्यादा मजबूत है और ग्राहकों के बीच इसकी एक खास स्थिति (कल्ट स्टेटस) है। हम ज्यादा शक्तिशाली जी दो वैरिएंट्स में पेश कर रहे हैं, पहला है एएमजी लाईन और दूसरा है भारत विशिष्ट ‘एडवेंचर एडिशन’। जी-क्लास भारतीय ग्राहकों के लिए भारत का अत्यधिक अपेक्षित लग्ज़री लाईफस्टाईल वाहन है, और इसका लॉन्च उन्हें हमारे ग्लोबल पोर्टफोलियो से ‘मोस्ट डिज़ायरेबल’ वाहन पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। भारतीय बाजार के लिए जी 400डी का प्राथमिकता से आवंटन हमारी टीईवी रणनीति की सफलता के साथ यह प्रदर्शित करता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं।’’
संतोष अय्यर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया
• जी 400डी दो एक्सक्लुसिव वैरिएंट्सः जी 400डी ‘एडवेंचर एडिशन’ और जी 400डी ‘एएमजी लाईन’ में लॉन्च की गई है।
• जी 400डी ‘एडवेंचर एडिशन’ भारतीय बाजार के लिए 4 एक्सक्लुसिव कलर्स में कॉन्फिगर किया गया है।
• जी 400डी ‘एडवेंचर एडिशन’ में सबसे खास फीचर्स हैं; प्रोफेशनल रूफ रैक, प्रोफेशनल स्पेयर व्हील होल्डर, टेल गेट पर फुल-साईज़ स्पेयर व्हील, लोगो प्रोजेक्टर, और नैप्पा लैदर के साथ मल्टीफंक्शन व्हील।
• जी 400डी में ओएम656 है, जो मर्सिडीज़-बेंज के इतिहास में सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन है।
• रेटेड आउटपुटः 243 केडब्ल्यू/3600-4200आरपीएम। रेटेड टॉर्कः 700एनएम/1200-3200आरपीएम।
• 6.4 सैकंड में 0 से 100। 210 किलोमीटर प्रतिघंट की टॉप स्पीड
• ग्राहक नई जी 400डी 1.5 लाख रु. की बुकिंग राशि देकर बुक कर सकते हैं। डिलीवरी 2023 की चौथी तिमाही की शुरुआत से दी जाएगी।
• कस्टमर-फर्स्ट दृष्टिकोण के साथ नई जी 400डी की बुकिंग पहले केवल मर्सिडीज़ बेंज के मौजूदा ग्राहकों के लिए की जाएगी।
• जी 400डी एडवेंचर एडिशन और जी 400डी एएमजी लाईन, दोनों का मूल्य हमारे प्रबुद्ध ग्राहकों को लाईफस्टाईल वाहन प्रदान करने के लिए 2.55 करोड़ रु. से शुरू होता है।
पुणेः भारत के सबसे बड़े लग्ज़री कार निर्माता मर्सिडीज़-बेंज ने आज भारत के बाजार के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित आईकोनिक एसयूवी, जी-क्लास पेश की है। जी-क्लास 400डी का लॉन्च दो आकर्षक वैरिएंट्स, जी 400डी एडवेंचर एडिशन और स्पोर्टी जी 400डी एएमजी लाईन में किया गया है। कंपनी ने जी 400डी की बुकिंग शुरू कर दी है और इस वाहन की डिलीवरी इस चाल चौथी तिमाही से की जाएगी। डिलीवरी केवल भारतीय बाजार के लिए की जाएगी क्योंकि यहाँ पर इस आईकोनिक ऑफ-रोडर की बहुत ज्यादा मांग है।
जी 400डी एडवेंचर एडिशन खास भारतीय बाजार के लिए विशेष रूप से कॉन्फिगर किया गया ‘स्पेशल एडिशन’ है, जबकि जी 400डी एएमजी लाईन एक टाईमलेस ऑफ-रोडर, स्पोर्टी और लाईफस्टाईल वाहन है। ग्राहक इनमें से कोई भी मॉडल 1.5 लाख रु. की बुकिंग राशि देकर बुक कर सकते हैं।
मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के टीईवी (टॉप-एंड वैहिकल) सेगमेंट ने 2023 की पहली तिमाही में 107 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह सेगमेंट सीवाई 2022 में मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के लिए सबसे ज्यादा वृद्धि करने वाला सेगमेंट है, जिसने 69 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की है। टीईवी कंपनी का मुख्य फोकस एरिया है, और 2023 में आधे से ज्यादा आगामी लॉन्च इस सेगमेंट में किए जाने की योजना बनाई गई है। जी 400डी से भारतीय बाजार के लिए मर्सिडीज़-बेंज के डिज़ायरेबल टीईवी पोर्टफोलियो का विस्तार होगा।
‘‘हमने जी 400डी दो विशिष्ट लाईफस्टाईल और एडवेंचर अवतारों में लॉन्च किया है, जिससे इस आईकोनिक वाहन का आकर्षण बढ़ गया है। भारत-विशिष्ट जी 400डी ‘एडवेंचर एडिशन’ एडवेंचरप्रेमियों के लिए है, जो कहीं भी जाने में सक्षम है। यह शहरी रास्तों से लेकर हिमालय के अत्यधिक कठोर मार्गों पर भी आसानी से दौड़ सकता है। यह वाहन ग्राहकों को ऑफ-रोडिंग करने, और भारत के कोने-कोने में जाने के लिए प्रेरित करता है। जो लोग स्पोर्टी और एथलेटिक रूप पसंद करते हैं, उनके लिए हम ‘एएमजी लाईन’ लेकर आए हैं, जो अद्वितीय एएमजी एक्सटीरियर स्टाईलिंग और एएमजी मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ सबसे खास है। ‘एएमजी लाईन’ भी ऑफरोडिंग में उतना ही सक्षम है, और साथ ही लाईफस्टाईल प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन स्टाईल स्टेटमेंट भी बनाता है।’’
लैंस बेनेट, वाईस प्रेसिडेंट, सेल्स एवं मार्केटिंग, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया