राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बांदा मे हुआ मेंटरशिप सेशन

0
172

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा/बांदा। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बांदा में दिनांक 29 अप्रैल 2023 को कालेज के इनक्यूबेश सेंटर द्वारा मेंटरशिप सेशन का आयोजन हुआ। दीप प्रज्वलन, पुष्पार्पण एवम सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।
कॉलेज के विद्युत अभियांत्रिकी के विभागाध्यक्ष डा.पुष्पेंद्र सिंह ने रवि पांडे जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनको आमंत्रित किया क्रमशः सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विभास यादव ने अंशु सिंह को पुष्पगुच्छ भेट किए अंत में कॉलेज के अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमिनिटीज के विभागाध्यक्ष डा. शैलेंद्र बादल ने कालेज के निर्देशक डा. एस.पी शुक्ला को पुष्पगुच्छ भेट किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डा. विभास यादव इंक्यूबेशन सेल प्रभारी ने प्रख्यात वक्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनका परिचय कराया। माननीय निदेशक प्रो. एसपी शुक्ला ने उद्यमिता कौशल पैदा करने और स्टार्ट-अप के लिए इच्छुक सदस्यों वाले समूह के निर्माण पर जोर दिया। कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि अनुसंधान स्थापना अधिकारी रवि पाण्डेय ने कालेज के विद्यार्थियों को स्टार्ट अप तथा इनोवेशन पर ज्ञान साझा किया। कार्यशाला में स्टार्ट अप स्कीम , हम अपने स्टार्टअप आइडियाज को कैसे पेटेंट करा सकते हैं , सामग्री का बिल, इत्यादि जानकरी दी गई। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बांदा के विद्यार्थी रोहित गौतम ने अपना एक स्टार्टअप आइडिया के बारे में बताया द्य रवि पांडे जी ने इस स्टार्ट-अप की खूब तारीफ की द्य रवि पांडे जी के सहयोगी अंशु सिंह ने भी स्टार्टअप और कैसे स्टार्टअप को और भी बेहतर कर सकते हैं इसके विषय पर ज्ञान प्रदान किया। कार्यशाला के अंत में इनक्यूबेशन सेंटर के डिप्टी कोऑर्डिनेटर्स दीप सिंह ने औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव दिया ।इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष डा.पुष्पेंद्र सिंह कालेज, ठाकुर ,मैनेजर ऑफ इनक्यूबेशन सेंटर मिस मोनिका अग्रवाल के साथ साथ सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान मीडिया क्लब के वैभव चौधरी, आर्यन त्रिपाठी, अनुष्का प्रशाद मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here