जनपद में मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन

0
147

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’’ के अन्तर्गत मेंटल हेल्थ इज यूनिवर्सल राइट ”Mental Health is a Universal Human Right” की थीम के साथ एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य एंव जनजागरुकता शिविर / कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर पालिका स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राहुल पांडेय रहे । जिलाधिकारी ने मानसिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर कैंप का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि जिस तरह से हम अन्य शारीरिक समस्याओं के प्रति गंभीर होते हैं हमें मानसिक स्वास्थ्य को भी उसी प्रकार गंभीरता से देखना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या पर तत्काल विशेषज्ञों के माध्यम से सलाह/ चेकअप आदि कराकर उनकी सलाह के अनुसार कार्य करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गांव-गांव तक लोगों को जागरूक किया जाए तथा अपने आसपास के ऐसे किसी भी व्यक्ति जो किसी भी प्रकार के मानसिक विकार से ग्रसित है उनको इस प्रकार के कैंप में प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं को विशेषज्ञों के सामने रखने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इस प्रकार के कैंपों/ शिविरों का प्रत्येक माह जनपद स्तर पर आयोजन किया जाए ताकि मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित लोग इसका लाभ ले सकें।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ गीतम सिंह ने बताया कि मानसिक रोग भी अन्य बिमारियों की तरह है तथा इसका इलाज सम्भव है। तनाव , खराब दिनचर्या आदि इसके कारण है। मानसिक समस्या से ग्रसित व्यक्ति नियमित चिकित्सा के साथ-साथ पौष्टिक आहार, पर्याप्त नींद , नियमित व्यायाम करे एवं नशामुक्त रहे। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के अन्तर्गत जनपद के समस्त सामु0/प्रा0 स्वा0 केन्द्रो पर कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार यादव ने किया।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ राम अवतार, एसीएमओ डॉ महेश चन्द्रा, डिप्टी सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजेन्द्र यादव तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा आम लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here