खोट्ठा बाजार को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर दर्जा प्राप्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
125

 

अवधनामा संवाददाता

मोतीचक, कुशीनगर। हाट-पिपराईच मार्ग पर स्थित क्षेत्र पंचायत सुकरौली के दूसरे नं० की सबसे बडी ग्राम पंचायत खोठ्ठा चौराहे को नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर भाजपा के बरिष्ठ नेता एवं हासखोर ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान मनिष शाही के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह को ज्ञापन देकर खोठ्ठा बाजार को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग किया।
उन्होने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि मै शिघ्र प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर खोठ्ठा बाजार को नव सृजित नगर पंचायत का दर्जा दिला दूंगा, और इस दिशा मे मै सार्थक प्रयास भी करूगाँ। बिगत कई बर्षो से खोठ्ठा बाजार को नगर पंचायत की दर्जा दिलाने की मांग की जा रही है। स्थानीय जनता  क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियो सांसद व विधायक विधान परिषद सदस्य आदि लोगों से नगर पंचायत बनाने की मांग की परन्तु इसपर किसी का ध्यान नही देने के कारण बिकास से काफी दूर है। जब कि ग्राम पंचायत खोठ्ठा की आबादी 15 हजार जनसंख्या से अधिक है। नगर पंचायत बनाने की मांग को लेकर खोठ्ठा चौराहे की जनता ब्यापारियो के द्वारा सड़क पर धरना प्रदर्शन करने के साथ प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके.शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को रजिस्टर्ड पत्रो के माध्यम से तथा कुशीनगर के  सांसद विजय कुमार दूबे,  334 हाटा विधान सभा क्षेत्र के विधायक मोहन बर्मा से मिलकर नगर पंचायत बनाने की मांग किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here