अवैध खनन एंव अवैध परिवहन की सीबीआई जांच के लिए प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
128

 

अवधनामा संवाददाता

 

सोनभद्र /ब्यूरो युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संगठन युवक मंगल दल एंव सामाजिक संगठन युवा भारत के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा एंव औषधी प्रसाधन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार/प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को ज्ञापन सौंपकर जनपद सोनभद्र में हो रहे अवैध खनन और अवैध परिवहन की सीबीआई जांच की मांग की।प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन एंव युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने मंत्री जी को बताया कि जनपद सोनभद्र प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुंदर जगह है।पर्यटन के दृष्टिकोण से भी सोनभद्र में अपार संभावनाएं है लेकिन खनन माफियाओं एंव सिंडिकेट ने इसे सिर्फ अवैध खनन का अड्डा बना लिया है।प्राकृतिक सम्पदाओं का लगातार दोहन कर प्रकृति से छेड़-छाड़ कर उसकी खूबसूरती को नष्ट किया जा रहा है और वन्य जीव एंव वन्य औषधियों को भी नष्ट किया जा रहा है।श्री तिवारी ने कहा कि बिना परमिट और बिना नम्बर प्लेट के गाड़ियों का संचालन धड़ल्ले से कर सरकार के राजस्व को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अवैध खनन और अवैध परिवहन से सरकार का बिल्कुल भला नही होने वाला,बस कुछ चन्द लोग अमीर जरूर बन रहे है।और कहा कि यहीं यदि सरकार सोनभद्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करती है तो सरकारी खजाना तो भरेगा ही साथ ही यहाँ के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।यहाँ की वन्य औषधियों को भी पहचान मिलेगी और राज्य कोष भरेगा।कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित एंव संरक्षक जय प्रसाद मौर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री खनन माफियाओं एंव संलिप्त अधिकरियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे है।लेकिन मुख्यमंत्री जी को गलत सूचना देकर उन्हें दिग्भ्रमित कर दिया जा रहा है।जिससे खनन सिंडिकेट के मठाधीस अभी भी पकड़ के बाहर है।खनन सर्वेयर सन्तोष पाल की ऊंची पकड़ के कारण उनके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई,जबकि अवैध खनन में उनकी संलिप्तता बहुत ज्यादा है।उन्होंने कहा कि सोनभद्र में यदि अवैध खनन और अवैध परिवहन को रोकना है तो सिंडिकेट पर कार्रवाई करनी होगी और इस चेन को तोड़ना होगा।उन्होंने कहा कि जो भी खनन पट्टे हुए है वो कही और है और खनन कहीं और किया जा रहा है और धरती माँ की गोद को इतनी निर्दयता से खोदा गया है कि पहाड़ो में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जो आने वाले दिनों में किसी भी बड़ी घटना को दवात दे रहे है।इसलिए यहां सीबीआई जांच होना अति आवश्यक है जिससे बहुत से तथ्य खुलकर सामने आएंगे।वहीं जिला उपाध्यक्ष संतपति मिश्रा एंव जिला मंत्री ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि सत्ताईस फरवरी दो हजार सत्रह को सपा सरकार में बिल्ली मारकुंडी में शारदा मन्दिर के पीछे अवैध खनन करते समय पहाड़ धँस जाने के कारण जो खनन हादसा हुआ था उसमे भी बहुत से लोग अंदर दब के मर गए थे।जिसे तत्कालीन सरकार ने रफा-दफा कर दिया उसकी भी सीबीआई जांच करवाई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।जिससे जनपद सोनभद्र के आदिवासी,बनवासी और भोले-भाले एंव सीधे-साधे लोगों के मासूमियत फायदा उठा रहे मानवता के दुश्मन सलाखों के पीछे हो और हमारा जनपद सोनभद्र जिसके सृष्टि सृजन के केंद्र होने का कई प्रमाण है उस जनपद को अपनी वास्तविक पहचान मिल सके।उक्त अवसर पर जनपद सोनभद्र को पर्यटन का दर्जा दिलवाने के लिए लगातार प्रयासरत रहने वाले गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे,राजू पांडेय,अनुपम तिवारी,राजू चौबे,युमंद जिला कार्य समिति सदस्य इमरान अंसारी,जशवंत शर्मा,रमेश यादव,सन्दीप भारती आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here