सोनिया गांधी से ईडी की पूंछतांछ के विरोध में सौंपा ज्ञापन

0
76

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। सत्ता के मद मे चूर भाजपा संवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग करके लोकतंत्र की हत्या पर उतारू है। देश में लोकतंत्र जीवित रहे इसके लिये देश के राष्ट्रपाति उक्त तानाशाही रवैये के खिलाफ तत्काल हस्तक्षेप करके केन्द्र सरकार को निर्देशित करे कि उनके खिलाफ आवाज उठाने, जनहित के मुद्दो पर संघर्ष करने वाले राजनेताओ पर गलत तरीके से ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल करके उनकी आवाज दबाने का काम न करे।
यह मांग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन की अगुवाई में आज नेशनल हैराल्ड के फर्जी मामले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी (सांसद) से लगातार प्रवर्तन निदेशालय की पूंछतांछ के विरोध में कांग्रेसजनो के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करके रखी गई। इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, श्रीमती गौरी यादव, सना शेख, के0सी0 श्रीवास्तव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, अजय रावत, रमन लाल द्विवेदी, कपिल देव वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, इजहार सिद्दीकी, प्रदीप मौर्या आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here